सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में प्रायः देखने में आ रहा है कि किसानों द्वारा गेंहू फसल कटाई के पश्चात अगली फसल के लिए खेत की तैयारी हेतु अपनी सुविधा के लिए नरवाई में आग लगा देते है। जिससे कभी-कभी आग व्यापक रूप लेकर भारी जन एवं धन की हानि कारण बन जाती है।
उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण केसी अहिरवार ने किसानों से खेत में नरवाई नहीं जलाने की अपील की है। उन्होने बताया कि नरवाई जलाने से वातावरण में प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। आग लगने से कई बार घरों एवं गांव में आग लगने की संभावना बनी रहती है तथा खेतों की मेड़ों पर लगे पेड़-पौधों आदि को नुकसान पहुंचता है। एक एकड़ गेंहू फसल से लगभग 9 से 10 क्विंटल भूसा प्राप्त होता है। जिसका वर्तमान में बाजार भाव 300 प्रति क्विंटल है। भूसे के महत्व को जन-जन में प्रस्तारित किए जाने की आवश्यकता है कि नरवाई का भूसा 2-3 माह बाद आज से दुगनी दरों पर बिकता है। पशुपालकों को यही भूसा बाजार में मंहगी दरों पर खरीदना पडता है।
उप संचालक ने बताया कि एक हेक्टेयर खेत की नरवाई में लगभग 25 क्विंटल भूसा प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त अगली फसल हेतु खेत तैयार करने में रोटावेटर मशीन का उपयोग किया जा सकता है। रोटावेटर मशीन द्वारा खेत को तैयार करते समय फसल अवशेष को बारीक टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दिया जाता है। इस प्रकार खेत में फसल अवशेष सड़ना प्रारंभ कर देते हैं तथा लगभग एक माह में आगे बोई जाने वाली फसल को पोषक तत्व दान करते हैं। नरवाई में आग लगाने से होने वाले नुकसान नरवाई में आग लगाने से मृदा में उपस्थित लाभप्रद सूक्ष्म जीवाणु एवं केंचुए नष्ट हो जाते हैं। साथ ही क्षेत्रीय प्राकृतिक जैव विविधता, जीव जन्तुओं एवं वनस्पति भी नष्ट होती है।
नगरीय निकायों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित
नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2022 के द्वितीय चरण के शेष कार्य एवं अंतिम चरण का कार्यक्रम के तहत जिले में फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 अप्रैल को कर दिया गया है।
दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावे-आपत्ति 11 अप्रैल तक (अपरान्ह 3 बजे तक) लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 16 अप्रैल तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का नगर पालिका वार्ड तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 25 अप्रैल को होगा। नवगठित नगरीय निकायों और ऐसे नगरीय निकाय जिनमें क्षेत्र विस्तार किया गया है, किन्तु वार्डों का विभाजन शेष है, वहाँ मतदाता सूची का कार्यक्रम अलग से जारी किया जायेगा।
कक्षा-1 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल
केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा-1(केजी-1) में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इच्छुक आवेदक प्रवेश लेने के लिए 11 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते है। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च को 6 वर्ष (एनईपी 2020 के अनुसार) होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट कर सकते हैं या एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश से संबंधित जानकारी केन्द्रीय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए अशासकीय शालाओं से 16 अप्रैल तक प्रस्ताव आमंत्रित
अशासकीय शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के लिए निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत अध्ययनरत प्रवेशित बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए शालाओं द्वारा निर्धारित मॉड्यूल में 16 अप्रैल तक की अवधि में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2020-21 में कोविड संक्रमण के चलते इस सत्र के लिए नोशनल आधार पर नवप्रवेशित बच्चों के साथ अन्य कक्षाओं के प्रोन्नत बच्चों के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। फीस या शुल्क प्रतिपूर्ति के प्रस्ताव प्रस्तुत करते समय अशासकीय शालाओं को इस बार विशेष सावधानी का पालन करना आवश्यक होगा क्योंकि यह प्रस्ताव निर्धारित समय सीमा 16 अप्रैल तक ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे, साथ ही एक शाला अधिकतम दो प्रस्ताव ही प्रस्तुत कर सकेगी।
कन्या शिक्षा परिसर सोहावल में प्रवेश के लिये आवेदन 15 अप्रैल तक
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर सोहावल विराट नगर सतना में संचालित शासकीय आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर सोहावल में अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आवासीय निःशुल्क शिक्षा प्रदान करनें कक्षा 7, 8 एवं 9 में रिक्त सीटों के विरुद्ध ऑफलाईन आवेदन 15 अप्रैल 2022 तक किये जा सकते हैं। आवेदन प्राप्ति के बाद संस्था स्तर पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। जिला संयोजक ने बताया कि ऑफलाईन आवेदन करते समय आवेदन पत्र, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं पिछली कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची संलग्न करना होगा। प्रवेश के संबंध में जानकारी मोबाईल नंबर 9424781662 पर प्राप्त की जा सकती है।
कमिश्नर-कलेक्टर कान्फ्रेंस 9 अप्रैल को
कमिश्नर-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस 9 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्धारित एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा करेंगे। कान्फ्रेंसिंग में कानून व्यवस्था की स्थिति, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराधों पर नियंत्रण प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, मनरेगा के कार्यों तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण एवं रखरखाव की समीक्षा की जाएगी। कान्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, वन भूमि एवं राजस्व भूमि संबंधी विवाद, एक जिला-एक उत्पाद योजना, वार्षिक साख सीमा, ऋण वसूली, जिले का साख जमा अनुपात की भी समीक्षा की जाएगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल होंगे।