गैविनाथ धाम पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना-छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री डा.महंत रामसुंदर दास जी महाराज शिवरी नारायण मठ जिला जांजगीर चांपा अपने तीन दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे में सरकार द्वारा अथवा धार्मिक संस्थानों द्वारा संचालित गौशालाओं का भृमण करते हुए 5 अप्रेल दिन मंगलवार को 12 बजे मैहर पहुंचकर माता शारदा के दर्शन उपरांत बड़ा अखाड़ा मैहर में संचालित गौ शाला का निरीक्षण करते हुए अपने अमृतमयी वचनों में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आज जो पशुधन पर अत्याचार हो रहा है उस पर अंकुश नही लगाया गया तो भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित नए-नए कत्लखाने राष्ट्र को बर्बाद करने में जरूर सहायक बनेंगे।
उन्होंने बताया कि जिन स्थानों में प्राणियों की हत्याएं अधिक होती है,वहां पर विस्-लोड बढ़ जाता है।दर्द तरंगें समस्त वातावरण को प्रभावित करती हैं जिससे विनाशकारी प्राकृतिक घटनाएं घटती हैं।जो जीव-जगत के लिए भयावह है।उन्होंने सद्गुरु देवरहा बाबा का उल्लेख किया और कहा कि कानून के तहत गौ-वंश की रक्षा करना उनकी ही प्रेरणा का फल है। हम सबको मिलकर उनकी इस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना और आंदोलन चलाकर हिंसा रोकना चाहिए।
श्री स्वामी जी का शिव प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से माली समाज के अध्यक्ष बिश्वनाथ माली,धनीराम प्रजापति नगर पंचायत अध्यक्ष,राजगुरु मनोज अग्निहोत्री,प्रशांत सिंह लखनवाह,रमेश पांडेय,मुकेश गौतम,डा.आर के तिवारी,मुन्ना डोमहाई,गबलू पटनहा,मोहन आहूजा,हिमांशु पांडेय,विवेक द्विवेदी,दीपक शुक्ला,रामानुज गौतम,प्यारेलाल चौरसिया,अनिरुद्ध ताम्रकार,आशु त्रिपाठी,भैया जी घुघचिहाई,रिंकू गौतम,राघवेंद्र उरमलिया,रमेश केशरवानी,अम्बुज गुप्ता,जीवन नामदेव,जितेंद्र ताम्रकार,नवीन गुप्ता,विवेक अग्निहोत्री,बाबूलाल साकेत,रानू द्विवेदी,जीवन वर्मा,हंसराज प्रजापति,अनादि गौतम,के.के अग्रवाल,विजय ताम्रकार,कृष्णकुमार अग्निहोत्री,अनिरुद्ध अग्निहोत्री,संजय अग्निहोत्री, आदि लोग शामिल रहे।