सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान अमरपाटन क्षेत्रातंर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने रामनगर रोड़ तिराहा से अम्बेडकर चौराहा तक रोड़ के दोनों तरफ 26.68 लाख रुपये की लागत से होने वाले रोड़ चौड़ीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक-3 अंतर्गत पड़क्का मेन रोड से एमआरएम सेंटर तक 30.41 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद अमरपाटन में वार्ड क्रमांक-1 कृष्ण नगर कालोनी ज्वाला माता मंदिर के आगे अशोक शुक्ला एड. से शिवकुमार सोनी तक 4.97 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड, पड़रिया हाउस से अशोक उरमलिया के घर से द्विवेदी फौजी तक 10.49 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड, गैवीलाल रजक से रामदीन पटेल तक 5.37 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड, वार्ड क्रमांक-13 अंतर्गत लल्लू मिस्त्री से बदरखा वाले के घर तक 2.25 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड एवं वार्ड क्रमांक-11 अंतर्गत अरुण कुशवाहा से जोगनी दाई तक 4.71 लाख रुपये लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा के नगर परिषद अमरपाटन अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने विकास कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि अमृत योजना के तहत सिटी वाटर डेवलपमेंट एक्शन प्लान, वार्ड क्रमांक 6 में तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य, वार्ड 11 में पार्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से बाणसागर का पानी घर-घर पहुंचाया जायेगा। राज्यमंत्री श्री पटेल ने पानी टंकी से आने वाले पानी में कैल्शियम मात्रा अधिक होने पर उपस्थित ठेकेदार को तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष तारा विजय पटेल, एसडीएम केके पांडेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरपाटन प्रभुशंकर खरे, विजय पटेल, राकेश ताम्रकार, धीरेन्द्र द्विवेदी सहित आमजन उपस्थित रहे।