Saturday , November 30 2024
Breaking News

Omicron In India : दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नए मरीज, भारत में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 77

Omicron cases in india see state wise city wise full list and number of patients of covid 19 variant: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  देश-दुनिया में ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को चार नए मरीज मिले हैं। इस तरह दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है और भारत में कुल मरीज 77 हो गए हैं। नीचे देखिए राज्यवार पूरी लिस्ट। सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में है जहां अब तक 32 केस सामने आ चुके हैं। मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है। यानि न्यू ईयर का जश्न फीका पड़ सकता है। साथ ही लोगों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

मुरादाबाद में 130 संदिग्ध लापता

वहीं चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश के हैरान करने वाली खबर है। मुरादाबाद में 130 ऐसे लोग लापता हैं, जिनमें Omicron वारयस हो सकता है। मुरादाबाद सीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव के अनुसार, बीते दिनों मुरादाबाद में 519 लोग विदेश से आए हैं। इनमें से 130 के पते और मोबाइल नंबर गलत निकलते हैं। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट Omicron 77 देशों में फैल चुका है, ऐसे में इन लोगों में संक्रमण की आशंका है। यूपी में अगले साल होने वाले विधासनभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो चुका है। भारी भीड़ के साथ रैलियां की जा रही हैं। ऐसे में कभी भी Omicron कम फूट सकता है।

 मुंबई में 2 साल बाद खुले स्कूल

ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। इस बीच, 15 दिसंबर 2021 बुधवार से यहां सभी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है। बीएमसी के आदेश के मुताबिक, पहली से सातवीं से सभी निजी और सरकार स्कूल खोल दिए गए हैं और दावा किया गया है कि यहां कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है।

इससे पहले, 14 दिसंबर 2021, मंगववार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में चार नए ओमाइक्रोन मामलों का पता चला है, कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में 35 कोविड पॉजिटिव मरीज और 3 संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।

दुनिया में पहले मरीज की मौत

इससे पहले ब्रिटेन से खबर आई कि यहां ओमिक्रोन से एक मरीज की मौत हो गई है। खुद पीएम बोरिस जॉनसन ने इसकी पुष्टि की। कोरोना के नए वैरिएंट की यह दुनिया में पहली मौत है। वहीं भारत ये अच्छी खबर यह है कि अब मरीज ठीक भी होने लगे हैं। महाराष्ट्र और राजस्थान में Omicron के करीब 17 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल दे गई है। यानि Omicron पहले के वैरिएंट की तरह जानलेवा नहीं है। इसे कोरोना महामारी के अंत के रूप में देखा जा रहा है।

 किस राज्य में कितने मरीज

  • महाराष्ट्र: 32
  • राजस्थान: 17
  • दिल्ली: 10
  • गुजरात: 4
  • कर्नाटक: 3
  • केरल: 5
  • तेलंगाना : 2
  • चंडीगढ़: 1
  • आंध्र प्रदेश: 1
  • तमिलनाडु: 1
  • पश्चिम बंगाल: 1

About rishi pandit

Check Also

National: जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

जीका वायरस संक्रमण एडीज मच्छर के काटने से फैलता हैएडीज मच्छर से डेंगू और चिकनगुनिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *