सतना में 35 बच्चों के साथ अधिकारियों ने बांटी खुशियां, मिठाई, गिफ्ट आइटम भेंट किए
सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 नवंबर को अपने मुख्यमंत्री निवास पर ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना’’ के अंतर्गत लाभान्वित भोपाल सहित 6 जिलों के 52 बच्चों के साथ दीपावली मनाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के समस्त जिलों के मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों को एनआईसी के माध्यम से वर्चुअल रूप से संबोधित भी किया। सतना एनआईसी कक्ष में वर्चुअल संबोधन को सुनने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी अमर सिंह सहित जिले भर के योजना से लाभान्वित 35 बच्चे भी उपस्थित रहे। एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास के अधिकारियों ने बच्चों को मिठाई, गिफ्ट आइटम भेंट किए और उनके साथ दीपावली की खुशियां मनाई।
मुख्यमंत्री ने अपने निवास और सभी जिले के एनआईसी कक्ष में उपस्थित योजना के लाभान्वित बच्चों को संबोधन में कहा कि माता-पिता के खोने का कष्ट सबको होता है। माता-पिता की पूर्ति कोई नहीं कर सकता, लेकिन सरकार बच्चों को उनकी कमी महसूस नहीं होने देगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपना गम भुला कर सुनहरे और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़े। खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता-पिता के सपने को साकार कर उनका नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के रास्ते में कोई बाधा नहीं आने देगी। अपना लक्ष्य बनाकर कुछ अच्छा बनने की कोशिश करें। व्यवस्थाएं और साधन जुटाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को कौरव-पांडव की शिक्षा-दीक्षा के प्रसंग और महात्मा गांधी तथा दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए उनका आत्मबल और हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने बच्चों को गुलाब के फूल भेंट किए और परस्पर संवाद किया। सभी बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री ने सपत्नीक बैठकर भोजन किया तथा बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां मनाई।
सतना में महिला बाल विकास के अधिकारियों और बाल कल्याण समिति द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के सभी लाभान्वित बच्चों के साथ दीप जलाए और कलेक्ट्रेट परिसर में फुलझड़ी छोड़ी। बच्चों को मिष्ठान पैकेट और गिफ्ट आइटम भेंट कर उन्हें विदा किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि सतना जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के अंतर्गत सर्वे कर कुल 35 ऐसे बच्चों को लाभान्वित किया गया है। इन बच्चों को शासन की ओर से 5 हजार रूपये की मासिक संरक्षण निधि नियमित रूप से दी जा रही है। साथ ही खाद्य सुरक्षा के रूप में प्रतिमाह खाद्यान्न और पढ़ाई-लिखाई की सुविधा भी दी जा रही है। महिला बाल विकास और बाल कल्याण समिति के अधिकारी निरंतर भ्रमण कर ऐसे बच्चों के सतत संपर्क में रहते हैं। सभी बच्चों और अधिकारियों को शामिल कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिस पर कोई भी समस्या होने पर निराकरण शीघ्र होता है। योजना के तहत लाभान्वित इन 35 बच्चों में 13 बच्चे पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की पात्रता रखते हैं, जिसका लाभ भी दिया जाएगा।
जिले में 6 नवम्बर को स्थानीय अवकाश रहेगा
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-3 के अनुभाग 4 के प्रावधानों के तहत जिले के लिये घोषित तीन स्थानीय अवकाश में से 6 नवम्बर 2021 शनिवार को भाईदूज का घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त करते हुये इसके स्थान पर दीपावली पर्व के दूसरे दिन 5 नवंबर 2021 शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगा।