Sunday , November 24 2024
Breaking News

Kedarnath : PM मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक बोले-फिर आन-बान-शान से खड़ा हुआ मंदिर

PM modi kedarnath: digi desk/BHN/ केदारनाथ/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर हैं। PM मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही  सबसे पहले बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया और इसके बाद केदारनाथ परिसर में विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आदिगुरु शंकाराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने आज केदारनाथ में 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर देश के गणमान्य महापुरुष, पूज्य शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ ऋषि, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उपनिषदों में, आदि शंकराचार्य जी की रचनाओं में कई जगह नेति-नेति कहकर एक भाव विश्व का विस्तार दिया गया है। रामचरित मानस को भी हम देखें तो इसमें में अलग तरीके से ये भाव दोहराया गया है। रामचरित मानस में कहा गया है कि

‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’

अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी  सुबह विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे थे। वहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं।

आदि शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। इसके बाद सुबह 8:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर जाएंगे और आदि शंकाराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया ।

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *