Sunday , November 24 2024
Breaking News

Rewa: सीधी से सतना जा रही तेज रफ्तार बस छुहिया घाटी में पलटी, 36 यात्री घायल

प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्री दूसरे वाहन से सतना के लिए रवाना

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सीधी से सतना जा रही बस जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत छुहिया घाटी के हनुमान मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसा बुधवार सुबह तकरीबन 10:30 बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी में बताया गया है कि बस में 45 यात्री सवार थे जिसमें अनियंत्रित होकर बस पर जाने के कारण 36 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजा गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरे वाहन से सतना के लिए रवाना कर दिया गया है जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

तेज रफ्तार बनी हादसा का कारण

हनुमान मंदिर के समीप टर्निंग होने के कारण तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर तकरीबन 20 फीट नीचे खाई में गिर जा गिरी। जिसके कारण बस में सवार यात्री घायल हो गए बताया जाता है कि जितना उक्त दुर्घटना हुई है उस समय हनुमान मंदिर के समीप एक ट्रक खड़ा था बताया जा रहा ट्रक खड़ा होने की वजह से बस खाई में जाने से बच गई।

लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी
उपायुक्त मनीष त्रिपाठी ने बताया है कि संबंधित बस ड्राइवर का लाइसेंस एवं बस की फिटनेस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही पुलिस की विवेचना में यही देखा जाएगा कि लापरवाही किसकी है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी है जिसमें तकरीबन कुल 3 दर्जन से अधिक यात्री को चोटें आई हैं जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है।
एसएस बघेलथाना प्रभारी गोविंदगढ़

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *