रीवा भास्कर हिंदी न्यूज़। रीवा समेत समूचे विंध्य में ड्रग्स का बड़ा कारोबार जारी है। हैरानी की बात यह है कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गांजा माफिया पर की गई कार्यवाई पर पुलिस की पीठ थपथपा रहे थे उसी समय ड्रग्स पैडलर ब्राउन शुगर की तस्करी में जुटे थे। गुरुवार को ऐसा ही एक ड्रग तस्कर मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के दो ड्रग्स पैडलर रीवा के कुछ निगरानीशुदा बदमाशों के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की सप्लाई करने वाले हैं। इस आशय की खबर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को दी । एसपी के निर्देश पर टीआई अनिमेष द्विवेदी ने कार्रवाई करते हुए तकरीबन 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की ब्राउन शुगर उत्तरप्रदेश से आये तस्करों के से बरामद कर ली। पुलिस ने यूपी के तस्करों के साथ रीवा के एक आरोपी को धर दबोचा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपीयों की निशानदेही पर कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी से एक बात तो साफ हो गई है कि समूचे विंध्य में ड्रग्स का बड़ा कारोबार है और पड़ोसी राज्यों के ड्रग पैडलर स्थानीय बदमाशों के साथ मिलकर बड़ा कारोबार कर रहे हैं जिससे बड़ी संख्या युवा पीढ़ी नशे की भेंट चढ़ रही है।
( सब हेड) ड्रग्स तस्करी के बड़े कारोबार का खुलासा
(मेंन हेड,) 10 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी