Sunday , July 20 2025
Breaking News

Gold Rate: सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी, जानें कितना हुआ बदलाव

Gold Rate Today: newdelhi/ अमेरिका में Covid-19 प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के बीच बुधवार को भारत में सोने की कीमतों में थोड़ी तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी आई।

बुधवार सुबह 10.50 बजे, दिसंबर डिलीवरी के वायदा सोने का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 50980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। यह मंगलवार को 50910 पर बंद हुआ था और बुधवार को सुबह MCX पर इसकी शुरुआत 50950 के भाव पर हुई थी। चांदी वायदा की कीमत भी 0.57 प्रतिशत तेजी के साथ 63483 रुपए प्रति किलोग्राम पर नजर आई। इसकी कीमतें पिछले बंद (63530 रुपए प्रति किलो) की तुलना में 63124 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुलीं।

अमेरिकी चुनाव से पहले Covid-19 प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के चलते सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई। डॉलर इंडेक्स में सुधार भी सोने के भाव के लिए सहायक साबित हुआ है। त्योहारी सीजन की वजह से घरेलू मार्केट में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है।

Angel Broking Ltd के अनुज गुप्ता के अनुसार, व्यापारी 51500 के स्तर के लक्ष्य के लिए 50650 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 50900 रुपए के स्तर पर सोना खरीद सकते हैं। व्यापारी 63200 रुपए किलोग्राम पर चांदी खरीद सकते हैं।

इंटरनेशनल सोने की कीमत इस उम्मीद में बढ़ गई कि अमेरिका में सांसद इलेक्शन पूर्व Covid-19 समझौते पर पहुंच जाएंगे। हाजिर सोना 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1917.76 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो इस सप्ताह का उच्च स्तर था। अमेरिकी सोना वायदा 0,4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1922.80 डॉलर पर बंद हुआ। सोना 1950 डॉलर और चांदी 26.50 डॉलर के स्तर को छू सकता है।

About rishi pandit

Check Also

गिरावट की चपेट में सोने की बिक्री, 60% तक घटी डिमांड – आखिर क्यों हो रहा है ऐसा?

नई दिल्ली जून में सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 60% गिरकर सिर्फ 35 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *