Friday , April 26 2024
Breaking News

कलेक्टर ने लापरवाह 13 सचिवों को किया निलंबित।

शासन के निर्देशानुसार परिवारों को स्थानीय निकायों द्वारा सत्यापित कर छुटे हुए सदस्यों को नवीन पात्रता पर्ची जारी किये जाने निर्देशों का पालन न करने तथा अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन न किये जाने के फलस्वरूप आज दिनांक 01.09.2020 को कलेक्टर द्वारा निम्नलिखित ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है –
1. शषीकांत विष्वकर्मा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत हरदुहा, विकासखण्ड मझगवाॅं
2. सोने लाल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत कलवलिया, विकासखण्ड मझगवाॅं
3. ज्ञानेन्द्र शुक्ला, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पडुहार, विकासखण्ड मझगवाॅं
4. धर्मेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत सुजावल खुर्द, विकासखण्ड मझगवाॅं
5. मनोज सिंह, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत बरहना, विकासखण्ड सोहावल
6. राजन सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मौहर, विकासखण्ड सोहावल
7. कुॅवर बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत उजरौंधा, विकासखण्ड सोहावल
8. रमाषंकर पटेल, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत भिटारी, विकासखण्ड रामनगर
9. श्रवण तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पदमी, विकासखण्ड रामनगर
10. कमलेष द्विवेदी, ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरीकला, विकासखण्ड रामनगर
11. दिलीप सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत डिहियाकला, विकासखण्ड रामनगर
12. रामआश्रय कुुषवाहा, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत भमरहा, विकासखण्ड रामनगर
13. रमेष पाण्डेय, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत महुडर, विकासखण्ड अमरपाटन

About rishi pandit

Check Also

MP: शादी वाले परिवार बिना लाइन में लगे डाल सकेंगे वोट, क्षेत्र में मतदान की अपील करते वाहन घूमेंगे

Madhya pradesh bhopal mp news married families will be able to vote without standing in …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *