Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona: देश में कोरोना के 25 हजार नए मामले, उत्‍तराखंड सरकार ने Corona Curfew 31 अगस्‍त तक बढ़ाया

Corona update: digi desk/BHN/कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। देश में जहां कोरोना के 25 हजार नए मामले आए हैं, वहीं उत्‍तराखंड सरकार ने आज प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 31 अगस्‍त तक बढ़ा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मिले 25 हजार नए संक्रमितों में से 10 हजार से ज्यादा केरल और चार हजार से ज्यादा महाराष्ट्र से हैं। इस दौरान मृतकों की संख्या भी चार सौ से नीचे आई है। मामलों में कमी की एक वजह रविवार के साथ ही साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी हो सकता है। छुट्टी के दिन आमतौर पर जांच घट जाती है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।

देश में कोरोना की स्थिति

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ

24 घंटे में नए मामले 25,072

कुल सक्रिय मामले 3,33,924

24 घंटे में टीकाकरण 07.89 लाख

कुल टीकाकरण 58.25 करोड़

सोमवार सुबह 08 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 25,072

कुल मामले 3,24,49,306

सक्रिय मामले 3,33,924

मौतें (24 घंटे में) 389

कुल मौतें 4,34,756

ठीक होने की दर 97.63 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.94 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.91 फीसद

जांचें (रविवार) 12,95,160

कुल जांचें (रविवार) 50,75,51,399

सोमवार शाम 06ः00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

महाराष्ट्र 7.12 लाख

उत्तर प्रदेश 6.22 लाख

गुजरात 4.45 लाख

बिहार 2.80 लाख

राजस्थान 1.95 लाख

दिल्ली 1.41 लाख

हरियाणा 1.40 लाख

झारखंड 1.13 लाख

उत्तराखंड 0.90 लाख

पंजाब 0.73 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.63 लाख

छत्तीसगढ़ 0.52 लाख

हिमाचल 0.51 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *