Friday , April 19 2024
Breaking News

Tamilnadu: लॉकडाउन में छूट मिलते ही शराब की रिकॉर्ड बिक्री, ठेके के बाहर हुई बोतल की पूजा

A local madurai workships bottles of liquor after unlock: digi desk/BHN/ तमिलनाडु में शराब दुकान खोलने की अनुमति देने पर एक दिन में 164 करोड़ की मदिरा बिक गई। इस दौरान मदुरै में एक ठेके के बाहर एक व्यक्ति ने बोतल की पूजा की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस शख्स ने शॉप की सीढ़ियों पर दीपक जलाया व बोतलें खरीदने के बाद पूजा की।

बता दें सरकार ने लॉकडाउन को 20 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि 27 जिलों में शराब की दुकानों को खोल दिया है। गवर्नमेंट द्वारा अनुमति मिलते ही दुकानें खुलने लगी। ऐसे में लोग शराब खरदीने पहुंचने लगे। तब एक शख्स पूजा करता दिखाई दिया। वहां मौजूद किसी ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। अब वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

तमिलनाडु की 5338 दुकानों में से 2900 दुकान सोमवार को खुल गई। मदुरै क्षेत्र में सबसे अधिक 49.54 करोड़ की शराब बिकी है। वहीं चेन्नई में 42.96 करोड़, सलेम में 38.72 करोड़ और त्रिची में 33.65 करोड़ की शराब बिक्री गई।

 

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान में कल 12 सीटों का भविष्य ईवीएम में होगा कैद, छह सीटों पर मुकाबला होगा दिलचस्प

जयपुर. पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर कल होना है, जिनमें गंगानगर-हनुमानगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *