Sunday , July 20 2025
Breaking News

रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, यूपी महिला का कांड, 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव

तेलंगाना 
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उत्तर प्रदेश की 34 साल की एक महिला ने अपनी कार (Kia Sonet) को रेलवे ट्रैक पर चला दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाली घटना शंकरपल्ली स्टेशन के पास हुई। वायरल वीडियो में महिला की SUV को रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलते हुए देखा गया। रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से निकालने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाल कर हाथ बांधे तो वह चिल्लाते हुए कहती हाथ खोलने के लिए कहती है।

एक चश्मदीद ने बताया, "करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी।" रेलवे पुलिस की एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से असंतुलित लग रही थी। उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास था जिसे वह हत्या का रूप देना चाहती थी।"

ट्रेन के परिचालन पर असर
महिला के इस कांड के बाद 10 से 15 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। इनके रूट बदलने पड़े हैं। उनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। इन ट्रेनों को सुरक्षा के चलते डायवर्ट किया गया। रेलवे ट्रैक को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद करना पड़ा। महिला की कार से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद हुए हैं, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

Vande Bharat की रफ्तार अब इस शहर में भी, जानें कब से चलेगी ट्रेन

वलसाड देशभर के ज्यादातर राज्यों को उनकी वंदे भारत ट्रेनें मिल चुकी हैं। अब स्लीपर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *