पन्ना, भास्कर हिंदी न्यूज़। पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मड़ैयन से लापता युवती का शुक्रवार को गुंदलहा नाला में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा करते हुए हत्या के आरोप में मृतिका के होने वाले पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजकुमार पटेल निवासी ग्राम इटहा मोहन्द्रा जिला पन्ना को संदेह था उसकी होने वाली पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के सम्पर्क में है, क्योंकि कॉल करने पर उसका मोबाइल फोन रिसीव नहीं होता था। इस बात से परेशान राजकुमार पटेल ने 27 सितंबर को युवती से मिलने के लिए उसे गुंदलहा नाला बुलाया था। जहां दोनों के बीच बातचीत के दौरान अचानक बहस होने पर राजकुमार ने अपनी होने वाली पत्नी का उसी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। और फिर लाश को नाले में फेंक दिया था। चुनौतीपूर्ण अंधे क़त्ल के इस खुलासे को पन्ना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। हर कोई यह जानकार हैरान है कि, युवती का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका होने वाला पति ही है, जिसने महज संदेह के आधार इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित प्रेससवार्ता में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना कोतवाली थाना की पुलिस चौकी बराछ के अंतर्गत आने वाले ग्राम मड़ैयन में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती दिनांक 27 सितंबर की सुबह किसी को कुछ बताए बगैर घर से कहीं चली गई थी। काफी देर तक युवती जब वापस घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजनों ने गांव में ही उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 28 सितम्बर को युवती के भाई ने पुलिस चौकी बराछ में गुमशुदगी की सूचना दी। जिस पर पुलिस के द्वारा गम इंसान का मामला कायम किया गया। जवान बेटी के इस तरह अचानक लापता होने से चिंतित और परेशान परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन लगातार जारी रखी। इस दौरान शुक्रवार 2 अक्टूबर की सुबह मड़ैयन गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में नाला के समीप युवती का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिलने से परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।