MP Board 12th Exam 2021: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटने के साथ एक तारीख से अनलाक की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, प्रदेश को धीरे-धीरे खोलने की तैयारी है। इस बीच 12वीं की परीक्षा को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला हो सकता है। परीक्षाएं कब होगी इसका फैसला संक्रमण की दर को देखते हुए लिया जाएगा तथा इसमें विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार इस बात की घोषणा कर चुके हैं। पहले यह बात सामने आ रही थी कि परीक्षा प्रणाली में बदलाव कर इसे ओपन बुक के आधार पर किया जा सकता है। लेकिन बाद में यह साफ कर दिया गया कि परीक्षा पुरानी प्रणाली से ही आयोजित की जाएगी, कहीं कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस पर 7.25 लाख विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे।
तीन विषयों की परीक्षा लेने पर हो सकता है विचार