धरमपुरा गांव में मछली मारने गए लोगों पर गिरी गाज, चार की मौत, कैलासपुर में दो की मौत
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में बुधवार को भी तेज आंधी और गरज चमक के सात झमाझम बारिश जारी रही। इसी दौरान थाना बदेरा के धरमपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से जहां चार लोगों की मौत हो गई तो मझगवां थाना के कैलासपुर गांव में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार बारिश में अधिक मछली मिले इसी का फायदा उठाते हुए बाणसागर बांध से सटे इलाके में मछली पकड़ने गए लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के लिए आठ से दस लोग गए हुए थे तभी तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। घटना सतना जिले के बदेरा थाना अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा पुरानी बस्ती में दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच घटी। सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर एसडीएम मैहर सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह और थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक समेत पुलिस बल पहुंचा और जांच की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बाणसागर परियोजना के विस्थापित हैं मृतक
जानकारी अनुसार बाणसागर बांध से विस्थापित हुए गांव धरमपुरा से लगभग एक किलोमीटर दूर सूख चुके और कम पानी वाले बाणसागर से सटे एक किनारे पर आठ से दस लोग मछली मारने गए थे। ये सभी ककरा और धरमपुरा गांव के लोग थे। तभी दोपहर तीन बजे के लगभग तेज बारिश होने लगी जिससे बचने लोग हनुमान जी के मंदिर के पीछे आकर छुप गए। तभी आसमान से बिजली आकर गिरी जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चार लोग झुलस गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने प्रशासन को इसकी खबर दी जिसके बाद घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया है।
इनकी हुई मौत
बदेरा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पाठक ने बताया कि मरने वाले तीनों युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष की है जिनमें अभिलाष कोल पिता संतोष कोल, जितेंद्र कोल पिता गोपाल कोल और सुरेंद्र साहू पिता सुरेश साहू सभी निवासी ककरा गांव के हैं जबकि घायलों में 40 वर्षीय राजू कोल पिता लबरा कोल, 50 वर्षीय सिपाही कोल पिता अकाली कोल, 35 वर्षीय संपत कोल पिता लब्बू कोल और 16 वर्षीय भारत कोल पिता भागचंद कोल सभी घायल निवासी धरमपुरा निवासी हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं देर शाम इलाज के दौरान 16 वर्षीय बालक भारत कोल की भी मौत हो गई।