किल कोरोना अभियान का लिया जायजा
रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/आईजी उमेश जोगा एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए तथा कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के चाकघाट, सोहागी, गढ़, रेड जोन के गांव, चंदई, सोहागी में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा रेड जोन में आये ग्रामों का भी भ्रमण किया।
आइजी उमेश जोगा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तरप्रदेश की सीमा से कोई भी व्यक्ति इधर न आने पाये। प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना संक्रमण की जांच करने के उपरांत ही उसे प्रदेश की सीमा में आने दिया जाए। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था की जाय एवं वहां पर भर्ती मरीजों का समय-समय पर परीक्षण कर उनकी स्थिति पर निगरानी रखी जाए।