कटनी,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य जारी है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सतत रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी कार्य में संलग्न अमले को दिए जा रहे हैं। एसडीएम बलबीर रमन द्वारा कन्हवारा खरीदी केंद्र का आकस्मिक रुप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान 125 बोरी गेहूं बारिश के कारण खराब होने पर खरीदी प्रभारी को एसडीएम ने नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए हैं।
एसडीएम विजयराघवगढ़ प्रिया चंद्रावत द्वारा भी खरीदी केंद्र विजयराघवगढ़ का विजिट किया गया। वहीं अन्य तहसीदारों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी खरीदी केंद्रों के प्रभारियों को दिए गए।