Chinese corona vaccine sinopharm could not active:digi desk/BHN/कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है और सभी देशों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सभी देश अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। UAE ने चीन से अपने संबंधों के मद्देनजर उसकी कोरोना वैक्सीन साइनोफार्म (Sinopharm) लगवाना शुरु किया था। लेकिन ये दांव अब उल्टा पड़ता दिख रहा है। चीनी वैक्सीन के दो-दो डोज लगने के बाद भी लोगों में एंटीबॉडीज नहीं बन रहे हैं। अब इसका तीसरा डोज लगाने की बात चल रही है।
यूएई की नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NECDMA) ने कहा है कि जिन लोगों कोरोना वायरस की दूसरी डोज लग चुकी है, उनके लिए एक अतिरिक्त सहायक डोज मौजूद है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UAE में तीसरी डोज ऐसे लोगों को लगाई जा रही है, जिनके भीतर चीनी वैक्सीन लगाने के बाद एंटीबॉडी नहीं पैदा हुई। UAE में अब तक करीब 1 करोड़ 15 लाख लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन ने कोरोना से निपटने के लिए खुद की वैक्सीन बनाई। लेकिन इसके कोरोना के खिलाफ असरदार होने को लेकर सवाल उठने लगे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में तीसरे डोज का इस्तेमाल इसका ताजा नमूना है। वैसे आपको बता दें कि चीनी कंपनी साइनोफार्म को WHO का पूरा समर्थन प्राप्त है। WHO ने दावा किया है कि इस वैक्सीन की क्षमता सभी उम्र के लोगों पर करीब 79 फीसदी है।