Friday , April 19 2024
Breaking News

 निजी अस्पतालों में भी होगा आयुष्मान कार्डधारी का निःशुल्क ईलाज

कोरोना के इलाज के लिये जिले के 11 अस्पताल अधिकृत

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की विषम परिस्थितियों में आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र कार्डधारी और उसके परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण का मुफ्त इलाज प्राइवेट अस्पतालों में भी किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि सतना जिले में शासन के निर्देशानुसार 11 निजी हास्पीटल एवं नर्सिंग होम को आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कोरोना संक्रमित पात्र परिवारों को मुफ्त इलाज के लिये इम्पैनेल्ड किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले के नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया है कि अपने संस्थान को आयुष्मान भारत निरामयम योजना में अनिवार्य रूप से अस्थाई इम्पैनेल्ड कर नियमानुसार आयुष्मान कार्डधारी रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों का निःशुल्क उपचार शीघ्र प्रारंभ करें। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में निजी अस्पताल या नर्सिंग होम संचालक अन्य जानकारी के लिये जिला समन्वयक आयुष्मान भारत निरामयम योजना सतना अनूप कुमार द्विवेदी मो.नं. 700982995 एवं प्रभारी आशुतोष पयासी 9425363485 से संपर्क किया जा सकता है।

सतना जिले में जिन प्राइवेट हास्पीटल तथा नर्सिंग होम को आयुष्मान योजना के तहत इम्पैनेल्ड किया गया है। उनमें बिरला हास्पीटल सतना, सार्थक हास्पीटल, जानकीकुंड हास्पीटल चित्रकूट, श्रीजी कान्हा हास्पीटल, पाठक हास्पीटल, आयुष्मान हास्पीटल प्रा.लि. सतना, रेनबो हास्पीटल भरहुत नगर सतना, यश हास्पीटल रीवा रोड सतना, चित्रकूट चैरिटेबल हास्पीटल बस स्टैण्ड सतना, संजीवनी सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल बस स्टैण्ड सतना एवं प्रेम नर्सिंग होम सतना शामिल हैं। इलाज के लिये संबंधित रोगियों को अपना समग्र आईडी देना होगा।

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस की स्वीकृति- मंत्री डॉ. चौधरी

सतना जिले के लिये 8 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोविड-19 मरीजों के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। सतना जिले में कुल 8 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति मिली है। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस वाहन को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। अब जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर एम्बुलेंस वाहन को रखे जाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिलों के अतिरिक्त निर्धारित अधिकतम सीमा के अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक पर एम्बुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिया जा सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति दी गई है। उसमें इंदौर में 15, भोपाल 13, ग्वालियर 10, जबलपुर 10, उज्जैन 10, रीवा 9, सतना 8, शिवपुरी 8, सागर 10, बैतूल 10, रतलाम 8, सिंगरौली 7, रायसेन 7, धार 6, दतिया 4, होशंगाबाद 6, शहडोल 8, मंदसौर 6, सीहोर 6, दमोह 6, कटनी 6, नीमच 6, राजगढ़ 6, सीधी 6, विदिशा 6, मुरैना 6, खरगोन 8, पन्ना 4, अनूपपुर 6, उमरिया 4, निवाड़ी 6, नरसिंहपुर 6, टीकमगढ़ 6, झाबुआ 6, बड़वानी 6, सिवनी 6, गुना 6, बालाघाट 8, शाजापुर 4, अशोकनगर 6, डिण्डौरी 4, श्योपुर 6, मण्डला 6, आगर-मालवा 6, छतरपुर 6, देवास 5, हरदा 4, छिंदवाड़ा 8, अलीराजपुर 4, भिण्ड 6, खण्डवा 4 और बुरहानपुर के लिए 4 एम्बुलेंस वाहन स्वीकृत किये गये हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी में बताया कि 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से कोविड-19 के मरीजों के परिवहन के लिए किराये पर लेने की अनुमति दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *