Wednesday , April 24 2024
Breaking News

चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा एम्‍स में भर्ती, जांच में कोरोना संक्रमित

Chipko movement leader sunderlal bahuguna admitted to aims: digi desk/BHN/ प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत है। फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि 94 वर्षीय बहुगुणा को शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पिछले एक सप्ताह से उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत थी। इसलिए उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है।

बताया कि बहुगुणा की स्वास्थ्य संबंधी अन्य जांच भी की जा रही हैं। पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा ‘चिपको’ आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शुमार रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण और हिमालय व नदियों के संरक्षण लिए उन्होंने कई आंदोलनों की अगुआई की। वर्तमान में वह रानीपोखरी (ऋषिकेश) न्याय पंचायत के थानो क्षेत्र में रह रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा-बैंकों के पास किसी भी बकाएदार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने का अधिकार नहीं

बॉम्बे बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक अहम फैसले में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *