सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोविड-19 के उपचार में आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने आयुक्त नगर पालिक निगम सुश्री तन्वी हुड्डा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सुश्री हुड्डा अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी का सेल गठित कर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निजी अस्पातालों को आयुष्मान भारत पोर्टल में पंजीकृत करना, जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड बना है, उनका आयुष्मान कार्ड अनुसार निर्धारित दरों पर उपचार कराना। जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, लेकिन उनके परिवार के किसी सदस्य का कार्ड बना है तो उनका इलाज राशन पात्रता पर्ची, समग्र आईडी अथवा राजपत्रित अधिकारी के प्रमाण पत्र के आधार पर अस्पताल वार बिल लगाये जाने की कार्यवाही का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार अस्पताल को पंजीकरण उपरांत बिना बायोमैट्रिक सत्यापन के आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध होने से एडमीशन उपरांत भी आयुष्मान कार्ड जनरेट किया जा सकेगा। जिस पर अस्पताल द्वारा बिल जनरेट किया सकेगा। कंट्रोल सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये हेल्पडेस्क का गठन कर एवं व्हाट्सअप पर व्यक्ति का विवरण प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड जनरेट किया जा सकेगा। सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के द्वारा इस सुविधा का उपयोग किया जा सकेगा। कोविड सस्पेक्ट (संभावित) मरीजों के बिल का आयुष्मान पोर्टल अनुसार निमोनिया पैकेज अंतर्गत भुगतान देय होगा। जबकि कोविड पॉजीटिव मरीज का भुगतान कोविड पैकेज के अंतर्गत देय होगा।
रामनगर की 54 ग्राम पंचायतों में समितियां गठित
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमण का प्रसार रोकने रामनगर विकासखंड की सभी 54 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतवार समितियां गठित की गई हैं। समिति में ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष, सदस्य एवं उस ग्राम पंचायत के नामांकित 3 प्रबुद्ध नागरिक सदस्य बनाए गए हैं।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामनगर एचके धुर्वे ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए ग्राम पंचायत व सरपंच प्रधान की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। सचिव ग्राम पंचायत इसके सदस्य सचिव होंगे। जारी आदेशानुसार समितियां कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराएंगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण संदिग्धों की घर-घर जांच तथा जरूरतमंद एवं पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक मदद एवं सेवा कार्य करेंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना सहायता कैंप का निरीक्षण भी कराया जाएगा। कैंप में आवश्यक बैनर, पंपलेट, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, मेडिकल किट, भाप लेने गैस सिलेंडर, चूल्हा, कुकर की उपलब्धता भी रहेगी। समिति के सदस्य सहायता कैंप में ग्रामवार संक्रमण रोकने की रणनीति बनाकर क्रियान्वित करेंगे। होम आइसोलेशन क्वारेंटाइन रह रहे संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जांच आदि कर निगरानी रखेंगे। गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को उचित रूप से क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था करेंगे और उनके खानपान, भोजन, पानी का भी प्रबंध करेंगे। ग्राम में असमायिक मृत्यु की सूचना भी तहसीलदार, सीईओ जनपद एवं थाना प्रभारी को दी जाएगी।
कोरोना संक्रमित परिवारों के बच्चों की सहायता के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि वर्तमान कोविड-19 महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में कई बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता या तो कोरोना की चपेट में होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं या जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी है। ऐसे बच्चे अत्यंत कठिन परिस्थिति में निवास कर रहे है, अगर लोंगो की जानकारी में ऐसे मामले आते हैं, जहां कोरोना महामारी के कारण बच्चे गंभीर परिस्थितियों में रह रहे हैं तो महिला एवं चाइल्डलाइन के प्रतिनिधियों महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सूचित कर सकतें हैं।
जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग सतना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह मो.नं 9425131721, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी 9589527166, अमर सिंह चौहान 9039214711 को सूचित कर सकते है। बाल कल्याण समिति सतना की अध्यक्ष श्रीमती राधा मिश्रा 9479480751, सदस्य उमा श्रीवास्तव 7828330737, जान्हवी त्रिपाठी 9407260377, चांदनी श्रीवास्तव 9424764199, रेखा सिंह 9285176501 को भी ऐसे बच्चों की जानकारी दी जा सकती है एवं टोल-फ्री चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 पर कॉल कर सकते है। जिले में चाइल्ड हेल्पलाईन के लिये अलका सिंह 9340429846 को समन्वयक बनाया गया है। इसके अलावा राज्य स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 181, व्हाट्सअप नंबर 9457896571 एवं ई-मेल आईडी scghelpline@gmail.com पर भी संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।
होम्योपैथी औषधि के सेवन करने के लिए नवीन दिशा-निर्देश जारी
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अंतर्गत होम्योपैथी औषधि के सेवन करने के लिए नवीन दिशा-निर्देश जारी किए है। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नवीन निर्देशानुसार अनुसार होम आईसोलेशन में रह रहे एसिम्पटोमैटिक रोगियों एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति के लिए एआरएस एएलबी- 30 को दिन में 1 बार 7 दिन तक सेवन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिन संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए आयुष ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के लिए अपने क्षेत्र की आयुष चिकित्सक, आयुष सुपरवाइजर, ए.एन. एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, से संपर्क करें। नियमित रूप से शरीर का तापमान, ऑक्सीजन लेवल की जांच कराए।
होम्योपैथिक औषधि का सेवन करते समय मुंह को साफ रखे। होम्योपैथिक दवाई खाने के पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खायें, 15 मिनिट का अंतर रखे।
जारी आदेश में कहा गया है कि मरीज दवाई का सेवन होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करें। कोविड-19 से बचने के लिये मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करे, हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से साफ रखें, हाथ मिलाने की जगह, नमस्कार करने की आदत अपने दैनिक जीवन में लाये, गर्म पानी का उपयोग करे, नमक पानी के गरारे करें, नियमित रूप से योगा, व्यायाम करें, भरपेट भोजन करे, अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार से बचे तथा पर्याप्त नींद ले।