Saturday , April 20 2024
Breaking News

नहर में मृत मिली बाघिन, शिकार की आशंका, जांच में जुटा वन विभाग

Tiger found dead in canal fear of hunting:digi desk/BHN/बालाघाट/वारासिवनी/ वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत खड़कपुर-भजियादंड मार्ग पर स्थित पुलिया के समीप नहर में बाघिन मृत मिली है। जहरीली वस्तु के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। कान्हा टाइगररिजर्व व एनटीसीए की टीम समेत डॉग स्क्वॉड को तफ्तीश के लिए बुलाया गया है। मृत बाघिन की उम्र करीब ढाई वर्ष बताई जा रही है।

वारासिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा के मुताबिक सुबह करीब 10बजे राह चलते लोगों की नजर राजीव सागर बांध की खड़कपुर स्थित पुलिया कीनहर पर पड़ी,जहां बाघिन मृत पड़ी थी। वन परिक्षेत्र वारसिवनी के खेय क्रमांक542 के समीप नहर में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभागको दी मौके पर पहुंच वन विभाग की टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर बाघिन के शव को निकाला गया। पीएम कर मौत की वजह का पता लगाया जाना है। फिलहाल जांच के एनटीसीए ,कान्हा नेशनल पार्क की टीम व डॉग स्क्वॉड पहुंच रही है।

जहर देने की की आशंका : जंगल में व्याकुल हो रहे वन्य प्राणी जंगलों में मौजूद जलस्रो्रोत्र सूखने वन्य प्राणी प्यास बुझाने जंगल से बाहर निकल रहे हैं। प्यास बुझाने जंगल से बाहर निकलने से बाघ मौत का शिकार हो रहे हैं। ख्ड़कपुर में मृत मिली बाघिन की मौत की वजह पता लगाने जुटा वन विभाग भी मान रहा है कि पानी पीने आई बाघिन काे जहर देकर शिकार किया गया होगा।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैहर एवं सतना में प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित

मैहर, सतना आज दुनिया के हर देश में मोदी मोदी का नारा गूंज रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *