Saturday , April 20 2024
Breaking News

 गेहूं उपार्जन कार्य के लिये 4 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रबी विपणन वर्ष 2021-22 में जिले के पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले की सेवा सहकारी समितियों की उपार्जन नीति निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति की उपसमिति द्वारा पात्रता की जांच एवं परीक्षण उपरांत 4 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नीति निर्देशों का पालन करते हुये पंजीकृत कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य करेंगें।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा स्व-सहायता समूह आमातारा जनपद पंचायत मैहर को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। जिसका खरीदी स्थान आमातारा है। इसी प्रकार तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्या. गोविन्दपुर का खरीदी स्थान अरगट, सेवा सहकारी समिति गोरसरी का खरीदी स्थान बड़ा इटमा एवं सेवा सहकारी संस्था जरौहा पैपखरा का खरीदी स्थान मनकीसर को बनाया गया है। इन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत कृषकों से गेहूं खरीदी का कार्य किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित उपार्जन केन्द्र की संस्था, समिति प्रबंधक एवं कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर का विवरण, तकनीकी और भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता, बारदाने की जानकारी, तौल कांटे, डिजिटल सिग्नेचर की जानकारी कलेक्टर (खाद्य) में प्रस्तुत होकर ई-उपार्जन पोर्टल में इंद्राज करायें। ई-उपार्जन पोर्टल में जानकारी की प्रविष्टि होने के बाद संबंधित संस्था को पोर्टल पर कार्य हेतु लॉगिन आईडी प्राप्त होगी।

उपार्जन स्थल परिवर्तित

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पूर्व में 5 उपार्जन केन्द्रों को मौहारी स्थित स्टील साइलो में उपार्जन कार्य के लिये उपार्जन स्थल निर्धारित किया गया था। वर्तमान में स्टील साइलो पूर्णतः भर जाने के कारण संलग्न केन्द्रों के उपार्जन स्थल में परिवर्तन किया गया है।

जारी आदेशानुसार तहसील नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति की नवीन उपार्जन स्थल वसुधा, सहकारी विपणन समिति नागौद का मंडी नागौद, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धौरहरा का निपनिया तथा तहसील उचेहरा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कुलगढ़ी का पिथौराबाद एवं सेवा सहकारी समिति श्यामनगर का उपार्जन स्थल पतौरा को बनाया गया है। जिसमें शासन द्वारा जारी नीति-निर्देशों के तहत जिले के पंजीकृत कृषकों से उपार्जन कार्य किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *