Friday , March 29 2024
Breaking News

Coronavirus Test: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 60 हजार से ज्यादा जांचें हुई

MP Coronavirus Test:digi desk/BHN/भोपाल/ देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज पिछले 3 दिन से कम हो रहे हैं। संक्रमण दर भी 1 हफ्ते में 25 फीसद से कम होकर 20 फीसद पर आ गई है। शुक्रवार को 60835 सैंपल की जांच की गई इनमें 12379 मरीज मिले हैं। 102 मरीजों की मौत विभिन्न जिलों में हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 88511 पर आ गई है, जो पिछले हफ्ते 94 हजार पर थी। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अच्छी बात है कि बड़ी संख्या में लोग जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को 57211 सैंपल लिए गए। पुराने सैंपल मिलाकर 60835 सैंपल की जांच की गई है। इनमें 18237 सैंपल की जांच रैपिड एंटीजन से की गई।

इस तरह घट रहे सक्रिय मरीज
दिन – कुल सैंपल – मरीज – सक्रिय मरीज – मौत
30 अप्रैल – 60835 – 12379 – 88511 – 102
29 अप्रैल – 58708 – 12400 – 90796 – 97
28 अप्रैल – 59388 – 12562 – 92077 – 95
27 अप्रैल – 58756 – 12758 – 92773 – 105
26 अप्रैल – 59 777 – 13417 – 94276 – 98
25 अप्रैल – 54982 – 12868 – 92534 – 88

About rishi pandit

Check Also

एक साल का हुआ कूनो में जन्मा पहला चीता शावक, मौत को हराकर पूरे एक साल की हुई शावक, नाम रखा गया मुखी

 कूनो भारत में जन्मा पहला भारतीय चीता आज एक साल हो गया। इस बात से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *