Friday , April 19 2024
Breaking News

Rewa: पानी के लिए पांच कि.मी दूर जा रहे गुढ़ के रहवासी, दर्जनों गांवों में पानी का संकट

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के गुढ़ तहसील के पूर्वी अंचल में इन दिनों पानी की समस्या के चलते इस यहां के रहवासी परेशान हैं और वे पानी की तलाश में 4 से 5 किलोमीटर दूर तक पानी के डिब्बे लेकर पैदल सफर कर रहे हैं। तपती धूप और पड़ रही गर्मी के बीच पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि जलस्तर नीचे हो जाने के कारण हैंडपंप हवा उगल रहे हैं तो वहीं कुएं भी सूख गए हैं। जबकि पीएचई विभाग द्वारा पानी की व्यवस्था को लेकर कोई पहल अभी तक नहीं की गई है। जिसके चलते पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कहने के लिए तो प्रशासन बैठक करके पानी की समस्या को दूर करने राईजिंग पाइप बढ़ाने व अन्य माध्यमों से पानी उपलब्ध कराने की बात कह रहा है। लेकिन ग्रामीण अंचलों में जिस तरह से पानी की समस्या व्याप्त है और लोग एक डिब्बा पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं उससे शासन-प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

यहां है समस्याः गुढ़ के पूर्वी अंचल में ग्राम जरहा, तमरा पहाड़, गौरा, सुभाष नगर द्वारी, ईंटार पहाड़, गुढ़ नगर परिषद वार्ड क्र.15 एवं खड्डा में पानी का भारी संकट बना हुआ है। यह क्षेत्र पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण ज्यादा समस्या व्याप्त है। कारण यह कि ऊंचाई में बसे हुए गांव का जलस्तर काफी नीचे पहुंच गया है। तो वहीं ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। स्थानीय निवासी अनिल सिंह, अमृत लाल गुप्ता, शिवधर द्विवेदी, मोनो आदिवासी, फूलचन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में पानी की स्थिति बहुत खराब है। पीने के लिए पानी की समस्या तो है कि नदी, तालाब और झरने सूख जाने के कारण मवेशियों के लिए भी पानी की समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालय का चक्कर लगाकर वे थक-हार चुके हैं। लेकिन समस्या को दूर करने के लिए कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए ठोस पहल की जाए जिससे तपती गर्मी के बीच लोगों को कंठ तर करने पानी मिल सके।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *