Thursday , April 25 2024
Breaking News

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने आज शनिवार को भोपाल में कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। वैक्सीन लगवाने के साथ ही राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी लोगों से एकजुट होकर भारत एवं मध्यप्रदेश को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी की। उन्होने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया वह सराहनीय है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुये कहा कि जो भी लोग वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, वें लोग टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवायें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 महामारी के चलते कृषकों को दी राहत

कृषकों की खरीफ 2020 के अल्पकालीन फसल ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाकर 31 मई की गई

मुख्यमंत्री ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के अनुरोध पर कोविड-19 महामारी के चलते कृषकों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ सीजन 2020 के अल्पकालीन ऋण की देयतिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी है।

कोविड-19 महामारी की वर्तमान विषम परिस्थितियों एवं प्रदेश में विभिन्न फसलों के उपार्जन की राशि भुगतान कृषकों को किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसके कारण राज्य शासन ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2020 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़ाई है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में खरीफ सीजन 2020 के अल्पकालीन फसल ऋण की देयतिथि को 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है।

कोरोना पॉजीटिव तथा क्वारेंटाइन किये गये लोंगो के लिये टोल फ्री
मनो-सामाजिक सहायता हेल्पलाइन

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कोरोना काल में मानसिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिये मनो-सामाजिक सहायता टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की गई है। यह सुविधा निन्हांस बैंगलोर द्वारा कोविड-19 से संबंधित भावनात्मक चिकित्सकीय सहायता एवं मनोसामाजिक परामर्श सेवायें टोल फ्री नंबर 08046110007 पर उपलब्ध कराई जा रहीं है। इस टोल फ्री नंबर पर मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा कोरोना पॉजीटिव व क्वारेंटाईन किये गये लोंगो को तनाव प्रबंधन तथा अन्य मानसिक, भावनात्मक समस्याओं के लिये मनोवैज्ञानिक सहयोग एवं परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही कॉल्स की गोपनीयता भी सुरक्षि की गई है। यह टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा चौबीसों घंटे, सातों दिन क्रियाशील है।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *