Saturday , November 30 2024
Breaking News

मंत्री के सरकार बंगले में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

ग्वालियर
 मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणी ऊर्जा राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में अचानक आग लग गई। हालांकि जिस समय आग लगी उस समय मंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। आग लगने के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण आवश्यक दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसा रात में करीब 12.30 बजे हुआ।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

मामले की जानकारी देते हुए मगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंत्री के बंगले में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग बंगले के गार्ड रूम में लगी। अचानक आग भड़कने से बंगले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बंगले में मौजूद गार्ड ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड और नगर निगम प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

लाखों का सामान जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, बंगले के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान और कीमती दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले आवास पर लगे एक बोर्ड में लगी उसकी बाद कमरे के अंदर फैल गई। आग के कारण पलंग और सोफे समेत कई आवश्यक दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं। हादसे के दौरान बंगले में मंत्री का स्टॉफ मौजूद था। मंत्री राकेश शुक्ला दिल्ली दौरे पर हैं।

दो पहिया वाहन की हैडलाइट के सहारे बुझाई गई आग

फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बंगले की लाइट बंद हो गई। ऐसे में आग बुझाने के लिए दो पहिया वाहन की हैडलाइट का सहारा लेना पड़ा। दो पहिया वाहन की हैडलाइट की रोशनी के सहारे टीम ने बंद खिड़कियों को खोला और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौजूद थीं।

About rishi pandit

Check Also

खरगोन से आलीराजपुर जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 6 की मौत, 20 घायल

 खरगोन  मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *