Saturday , November 23 2024
Breaking News

राजस्थान-नागौर के खींवसर में बीजेपी के डांगा का बजा डंका, बेनीवाल की पत्नी 13870 वोटों से हारीं

नागौर.

खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए 23 तारीख को नागौर के लॉ कॉलेज में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। उपचुनाव मतगणना के सभी 20 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी के रेवंतराम डांगा विजयी घोषित किए गए हैं। डांगा ने 13870 वोटों से आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को शिकस्त दी है। रेवंतराम को 108402 वोट मिले हैं। जबकि कनिका बेनीवाल को कुल 94532 वोट मिले।

इससे पहले खींवसर उपचुनाव में कनिका बेनीवाल को 8 राउंड पूरे होने पर बढ़त मिली। BJP के रेवंतराम डांगा को 645 वोटों से पीछे छोड़ा। इससे पहले खींवसर उपचुनाव की मतगणना 6 राउंड तक पूरी होने तक बीजेपी को 4045 मतों से बढ़ती मिली। इससे पहले 4 राउंड की गिनती में सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा। उनकी पत्नी और आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल दूसरे नंबर रही। बीजेपी के रेंवत राम डांगा पहले नंबर पर बने रहे। रेंवतराम डांगा 24324 वोटों के साथ 5428 की बढ़त बनाई। वहीं कनिका बेनिवाल को 18896 वोट मिले। इससे पहले खींवसर उपचुनाव के पहले दो राउंड की गिनती में सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा। उनकी पत्नी और आरएलपी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल तीसरे नंबर रही हैं। बीजेपी के रेंवत राम डांगा 3427 वोटों से बढ़त बनाई। खींवसर सीट इसलिए खाली हुई थी क्योंकि यहां के विधायक हनुमान बेनीवाल सांसद चुने गए थे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल रालोपा के टिकट से चुनाव मैदान में थीं। चुनाव प्रचार के दौरान कनिका बेनीवाल और उनके पति के बयानों ने खींवसर को काफी चर्चा में ला दिया था। इस चुनाव के नतीजे हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक करियर पर भी असर डालेंगे। आरएलपी की एक सीट राजस्थान विधानसभा में थी। इस हार के बाद अब राजस्थान विधानसभा से आरएलपी की उपस्थित खत्म हो गई है।

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कौन जीता?–

विधानसभा सीट            उम्मीदवार                         चुनाव चिन्ह    जीत/हार
खींवसर विधानसभा सीट    रेवंतराम डांगा(बीजेपी)         कमल            जीते
खींवसर विधानसभा सीट    डॉ. रतन चौधरी(कांग्रेस)       हाथ               तीसरे नंबर पर
खींवसर विधानसभा सीट    कनिका बेनीवाल(आएलपी)   बोतल             दूसरे नंबर पर

About rishi pandit

Check Also

सपा सांसद के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका के मद्देनजर पाबंद किया

संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *