Saturday , November 23 2024
Breaking News

बिहार-मुंगेर में दबंगों ने मजदूर को गोली मारी, शराबी के हंगामे की शिकायत पर भी नहीं पहुंची पुलिस

मुंगेर.

मुंगेर में मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मय पंचायत के तेरासी गांव में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धनिक चौधरी के बेटे राजा राम चौधरी के रूप में हुई है। हत्या के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। राजा राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और उसके चार छोटे बच्चे हैं। मृतक के भाई कामरेट चौधरी ने बताया कि शाम को गांव के सुदाम चौधरी शराब पीकर उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे।

परिजनों ने इसे लेकर डायल 112 पर कई बार फोन किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मामला रात में शांत हो गया। फिर सोमवार सुबह करीब पांच बजे सुदाम चौधरी अपने बेटे रविन, सीटू, पंकज और दिलीप के साथ हथियार लेकर राजा राम चौधरी के घर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने फिर से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने आने को कहा। पुलिस के जाने के बाद सुदाम चौधरी और उनके साथियों ने फिर से घर पर हमला किया। इस दौरान रविन और सीटू ने राजा राम चौधरी पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली उनकी पीठ में लग गई। घायल राजा राम को परिजनों ने आनन-फानन में मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस राजा राम चौधरी को अपने साथ थाने ले जाती, तो यह घटना नहीं होती। मृतक के भाइयों ने बताया कि उनकी मां अरुला देवी ने आरोपी सुदाम चौधरी से शिकायत की थी कि उनका बेटा घर में ठीक से खाना-पानी नहीं देता और शौचालय का उपयोग करने से रोकता है। इसी विवाद को लेकर रविवार को सुदाम चौधरी उनके घर आया और विवाद हुआ। हत्या की खबर सुनकर मृतक की पत्नी अंजू देवी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने चार बच्चों और पत्नी का अकेले भरण-पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

About rishi pandit

Check Also

9,538 लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए, इनकी सूची तैयार, पुलिस ने शुरू की कठोर कार्रवाई की तैयारी

मोतिहारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों शराब तस्करों को लेकर एक सूची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *