Monday , September 30 2024
Breaking News

आयुष्मान भारत कार्ड किस अस्पताल में चलेगा, जाने एक क्लिक पर

इंदौर
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य सीनियर सिटीजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है।

आयुष्मान भारत कार्ड 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए
अब 70 साल और उससे अधिक के वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्हें इसके लिए विशेष कार्ड दिया जाएगा। इस योजना के तहत जो बुजुर्ग पहले से ही कवर किए गए हैं। उन्हें पांच लाख रुपये का एक्स्ट्रा कवर मिलेगा। वहीं, 70 साल से ऊपर के अन्य नागरिकों को वार्षिक पांच लाख रुपये तक का कवर फैमिली आधार पर मिलेगा।

आयुष्मान भारत योजना के अस्पताल कैसे देखें?
स्टेप 1- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं और फाइंड अस्पताल पर क्लिक करें।
स्टेप 2- अब राज्य, जिला, अस्पताल टाइप (प्राइवेट या सरकारी) का चयन करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद स्पेशलिटी का चयन करना है, जिसमें बताना होगा कि किस बीमारी का इलाज करवाना है।
स्टेप 4- इसके साथ ही एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें PMJAY को सिलेक्ट करना है।
स्टेप 5- अब कैप्चा कोड दर्ज करना है। फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाने की प्रक्रिया
स्टेप 1- आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- आवेदन का विकल्प चुने और आवश्यक मांगी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 3- पहचान पत्र, राशन कार्ड या अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 4- आवेदन जमा करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी।
स्टेप 5- आवेदन स्वीकृत होने पर आपके घर पर आयुष्मान कार्ड भेजा जाएगा।
स्टेप 6- आयुष्मान कार्ड की स्थिति और विवरण को वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

दिव्यांगजन उपकरण के चिन्हांकन एवं मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र के लिए विकासखंडवार शिविर आयोजित

सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन और अपर कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय राजेश शाही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *