Friday , September 27 2024
Breaking News

महासमुंद में पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

महासमुंद

जिले के तुमगांव में पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और उसके परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 6 हाइवा ट्रकों को पकड़ा है, जो अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे थे। इनमें से 5 हाइवा सिरपुर पेट्रोल पंप के पास और 1 हाइवा गढ़सिवनी के पास से जब्त किया हैं। आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा दिया।

पुलिस के अनुसार, ये सभी हाइवा बलौदाबाजार जिले के बल्दाकछार से रेत लेकर आ रहे थे। पुलिस ने इस मामले को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया है, जिससे आगे की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा सके।

खनिज विभाग अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ एक्शन मोड पर है और लगातार कार्रवाई कर रहा है। प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने के लिए खनिज विभाग अभियान चला रहा है। रेत का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को पकड़ा जा रहा है और उन पर प्रतिबंधित कार्रवाई की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

खाद्य संचालनालय को नहीं मालूम केन्द्र से कितना चावल मिला

रायपुर भारत सरकार देश के सभी राज्यों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उनके यहां प्रचलित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *