Sunday , November 24 2024
Breaking News

आज 11 बजे होगी AAP विधायक दल की बैठक, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने  (15 मार्च) को 48 घंटे बाद सीएम की कुर्सी छोड़ने का ऐलान किया है. इसके बाद दिल्ली की सियासत में उठापटक तेज हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई गई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक से पहले AAP के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे.

PAC में शामिल हैं ये सदस्य

अरविंद केजरीवाल, मनीष ससोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, अतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान, पंकज गुप्ता, एनडी गुप्ता

 सुबह 11 बजे होगी AAP विधायक दल की बैठक

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक आज  सुबह 11 बजे होगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री ने नाम पर मुहर लगेगी. अरविंद केजरीवाल आज  शाम 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे. वह उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही LG को विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी‌ सौंपेंगे. बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे. उन्होंने कहा था​ कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट की मुहर नहीं लगाती वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

 केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. इसके बाद नए मुख्यमंत्री के चयन की कवायद शुरू हो गई है. वह कल शाम एलजी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

दिल्ली LG ने मुलाकात के लिए केजरीवाल को दिया आज  शाम 4:30 बजे का समय

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुलाकात के लिए आज  शाम 4:30 बजे का समय दिया है. केजरीवाल कल शाम उनसे मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट का मोहर नहीं लगा देती.

 

About rishi pandit

Check Also

स्कूल में विद्यार्थियों से गाड़ी की सफाई करवाई, वीडियो वायरल होने का बाद जांच के दिए निर्देश

सहारनपुर (उप्र) सहारनपुर जिले के पुवारकां खंड विकास क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *