Saturday , November 23 2024
Breaking News

MP: उफनती नदी में से बाइक को सिर पर उठाकर ले गया युवक

दमोह। दमोह जिले के साथ बटियागढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। सभी नदियां इस दौरान उफान पर हैं। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खतरनाक नजारे देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही नजारा बटियागढ़ में देखने को मिला, जिसमें युवक बाइक को सिर पर उठाकर उफनदी को पार कर रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई इस युवक को मध्यप्रदेश का बाहुबली कह रहा है।

दरअसल, बाढ़ के पानी से अपनी बाइक बचाने के लिए एक युवक ने बाइक को सिर पर उठा लिया। इतना ही नहीं उसने उसी हालत में उफान पर आए जंगली नाले को गहरे पानी से होकर पार किया। वह सुरक्षित स्थान तक पहुंच गया। नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा, लेकिन उसने खुद को संभाल लिया। वह वहां से सुरक्षित निकल आया। इस अद्भुत नजारे का वीडियो गुरुवार को सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग इसे बाहुबली का नाम दे रहे हैं, लेकिन यह एक जोखिम भरा कदम है। बारिश के दौरान किसी को भी ऐसा कारनामा नहीं करना चाहिए।

100 मीटर तक सिर पर बाइक रखकर चला

युवक बटियागढ़ ब्लॉक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार दोपहर बाइक से मगरोन गया था। इस दौरान भी इसी तरह उफनते नाले में बाइक सिर पर रखकर लेकर गया था। वह वापस मगरोन से लौट रहा था, तभी सुनवाहा के पास पढ़ने वाले बकरऊ नाले पर पानी था। उसे पार करने के लिए उसने अपनी बाइक को सिर पर उठाकर चल पड़ा। कमर तक पानी में करीब 100 मीटर तक सिर पर बाइक रखकर वह चला। उसके बाद दूसरे किनारे पहुंचकर घर के लिए निकल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

About rishi pandit

Check Also

हिंदू एकता पदयात्रा में बागेश्वर बाबा के पैरों में पड़े छाले, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल

 छतरपुर.  सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *