Saturday , November 23 2024
Breaking News

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स ने लगाई 360 अंकों की छलांग, निफ्टी 25000 अंक के पार हुआ बंद

मुंबई
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 361.75 अंक की छलांग के साथ 81,921.29 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 104.70 अंक के लाभ से 25,041.10 अंक पर ठहरा। शेयर मार्केट में बंपर उछाल नजर आ रहा है। भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, अेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाइटन, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील में शानदार तेजी के दम पर आज सेंसेक्स उड़ान भर रहा है। निफ्टी भी 178 अंकों की उछाल के साथ 25114 के लेचल पर पहुंच गया है। निफ्टी टॉप गेनर्स में दिविस लैब 4 फीसद ऊपर 5382.65 रुपये पर पहुंच गया है। एलटीआईमाइंडट्री भी 3.78 पर्सेंट ऊपर है। इन्फोसिस 2.07 पर्सेंट ऊपर है। टेक महिंद्रा 1.98 पर्सेंट ऊपर 1610.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर मार्केट तेजी की पटरी पर दौड़ पड़ा है। सेंसेक्स 82000 के पार पहुंच गया जबकि, निफ्टी 25100 के करीब पहुंच गया है। सेंसेक्स 557 अंकों की बंपर उछाल के साथ 82116 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी भी 167.50 अंकों की तेजी के साथ 25,103.90 पर पहुंच गया है। शेयर मार्केट शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। इन्फोसिस, एयरटेल, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन और एनटीपीसी के दम पर सेंसेक्स एक बार फिर 81800 के पार पहुंच गया है। एक समय यह 81445 पर आ गया था। वहीं निफ्टी89 अंक ऊपर 25025 पर पहुंच गया है।

शेयर मार्केट अच्छी शुरुआत के बाद अब शुरुआती बढ़त गंवा दिया है। सेंसेक्स महज 18 अंक ऊपर 81578 पर है। जबकि, निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 24950 के लेवल पर है। निफ्टी 50 पर दबाव बढ़ाने वाले शेयरों में ओएनजीसी, जिसमें 2.91 पर्सेंट की गिरावट है, टेक महिंद्रा, जिसमें 2.48 पर्सेंट की गिरावट है प्रमुख हैं। इनके अलावा बीपीसीएल, टाटा स्टील और हिन्डाल्कों हैं, जिनमें एक फीसद से अधिक का नुकसान नजर आ रहा है।

शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलमय रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार 10 सितंबर को 209 अंकों की बढ़त के साथ 81768 के लेवल पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 63 अंकों की बढ़त के साथ 24999 के लेवल के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *