Saturday , November 23 2024
Breaking News

होटल बुकिंग में आधार कार्ड देने से पहले जरूर करें ये ऑनलाइन काम, वरना होंगे बड़े नुकसान का शिकार

आज के वक्त में होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी मांगी जाती है। यह सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा कदम है। लेकिन आपको अपनी सिक्योरिटी का भी ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि आधार कार्ड से बडे़ बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में जब ओयो रूम या फिर होटल बुकिंग के दौरान आधार कार्ड मांजा जाएं, तो आपको उसकी जगह मास्क्ड आधाक कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड में आधार कार्ड के 8 डिजिट हाइड होते हैं। ऐसे में आपके आधार कार्ड से फ्रॉड होने से बचा जा सकता है।

कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड
मास्क्ड आधार कार्ड को UIDAI की ऑफिशियल आधार वेबसाइट से मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहिए। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस

सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल पोर्टल https:uidai.gov.in पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपको My आधार ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करना होगा।
फिर आपको डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद चेकबॉक्स में डाउनलोड मास्क्ड आधार ऑफ्शन पर टिक करना होगा।
चेकबॉक्स पर टिक करके सब्मिट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। मास्क्ड आधार कार्ड पासवर्ड सिक्योर होगा।

क्या डालना होगा पासवर्ड
पासवर्ड के लिए आपको अपने नाम के चार लेटर और डेट ऑफ बर्थ का मंथ और ईयर डालना होगा।

क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड
यह आधार कार्ड ही होता है, बशर्ते इसमें सिक्योरिटी के लिए 8 डिजिट हाइड होते हैं। मतलब आपको 4 ही आधार डिजिट दिखेंगे। इससे कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। मास्क्ड आधार कार्ड को आईडी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे होटर और ओयो बुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट – आधार कार्ड को हर जगह पर आईडी कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सरकार नार्मल आधार कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है, जिससे फ्रॉड को रोका जा सके।

About rishi pandit

Check Also

Redmi A4 5G का इंतजार खत्म, लॉन्चिंग आज

नई दिल्ली Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi A4 5G आज भारत में दस्तक देने जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *