Sunday , November 24 2024
Breaking News

कप्तान मसूद ने कंधे पर रखा हाथ तो शाहीन ने गुस्से में हटाया, देखें वीडियो

कराची
बांग्लादेश ने रविवार को रावलपिंडी में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम में अनबन की खबरें भी सामने आईं हैं। दो सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैदान पर ही कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने इस हवा को तूल दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ हार ने पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा अंक तालिका में आठवें स्थान पर धकेल दिया है।

फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अब यहां से लगभग हर मैच को जीतने की जरूरत है। हालांकि, बांग्लादेश ने जिस तरह का खेल दिखाया, पाकिस्तान के पास उसका कोई जवाब नहीं था। पाकिस्तान की टीम अपने ही पिच को पढ़ने में विफल रही और एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को टीम में नहीं लिया। इसके विपरीत बांग्लादेश ने अपने स्पिनर्स पर भरोसा दिखाया और दूसरी पारी में उन्हें इसका फायदा मिला, जब पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश को पांचवें दिन एक सत्र रहते महज 30 रन का लक्ष्य मिला। अब दोनों टीमों के बीच 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही अगला टेस्ट खेला जाएगा।

अफरीदी और मसूद में अनबन
इस मैच में कप्तान शान मसूद और शाहीन अफरीदी के बीच अनबन की खबरें सामने आई हैं। दरअसल, मैच के दौरान टीम सर्कल बनाने के समय मसूद ने अफरीदी के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। तभी सभी खिलाड़ी आने लगे और अफरीदी ने कंधे से मसूद के हाथ को हटा दिया इसका वीडियो भी सामने आया है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि टीम में सबकुछ सही नहीं है। इससे पहले शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच भी अनबन की खबरें सामने आई थीं। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के पहले राउंड से बाहर की मुख्य वजह अफरीदी, बाबर और रिजवान के बीच अनबन को माना जा रहा था। अब मसूद और शाहीन में अनबन ने फैंस के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इससे पहले कप्तान शान मसूद को भी कोच जेसन गिलेस्पी से तीखी बहस करते हुए देखा गया था।

मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाए और 117 रन की बढ़त हासिल की। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को 146 रन पर समेट दिया। 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। मुशफिकुर रहीम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सबसे पहला टेस्ट 29 अगस्त 2001 से खेला गया था। करीब 23 साल में यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में हराया है। इस बीच दोनों देशों के बीच 14 टेस्ट खेले गए हैं और 12 टेस्ट पाकिस्तान ने जीते हैं। एक बांग्लादेश ने जीता है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। वहीं, पाकिस्तान की यह अपने घर में एक और शर्मनाक हार है। टीम चार मार्च 2022 के बाद अपने घर में नौ टेस्ट खेल चुकी है और पांच मुकाबले हार चुकी है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर राहुल-यशस्वी की जोड़ी ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने में कामयाब

पर्थ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *