सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 5 अगस्त 2024 तक 444 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 760.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 308.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 471.4 मि.मी, बिरसिंहपुर में 383 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 328 मि.मी., नागौद में 525.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 222.7 मि.मी. एवं उचेहरा में 552 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 384.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज
मैहर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। 6 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैहर में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के शिविर का आयोजन 8 जुलाई को
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अमरपाटन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को जिनके द्वारा वितरण केन्द्र स्तर पर गलत विद्युत देयकों के सुधार अथवा मीटर आदि से संबंधित शिकायतें की गई हो और उनका निराकरण लंबित होने पर उपभोक्ता लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अध्यक्ष जिला स्तरीय विद्युत शिकायत निवारण फोरम द्वारा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह के द्वितीय सप्ताह के बुधवार को कार्यालय अधीक्षण अभियंता के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित होकर अपना अभ्यावेदन 3 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत के साथ उपस्थित होकर शिकायत का निराकरण करवा सकते हैं।
ग्राम पंचायत डेल्हा में किया गया कीटनाशक दवाई का छिडकाव
मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड के निर्देशन पर सोमवार को डायरिया के संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए ग्राम पंचायत डेल्हा में समय-समय पर मैहर सीमेंट वर्क्स द्वारा समय-समय पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर डेल्हा सरपंच अभिषेक जायसवाल उपस्थित रहे।
जिला प्रोत्साहन योजना में 14 जिलों में 124 कार्यों के लिये करीब 79 करोड़ रूपये की प्रशासकीय मंजूरी जारी
राज्य सरकार के लोक परिसम्पति प्रबंधन विभाग के अधीन नवीन योजना ’लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन जिला प्रोत्साहन’ योजना में जिले की आधारभूत संरचनाओं को और अधिक बेहतर और सुदृढ़ करने के लिये आवश्यकता एवं प्रस्ताव अनुसार धनराशि आवंटित की जाती है। लोक परिसम्पतियों का सुचारू प्रबंधन करने के लिये विभाग द्वारा गत वित्त वर्ष 2023-24 में निर्वर्तित परिसम्पत्ति से 14 जिलों को पात्रतानुसार वांछित धनराशि जारी की गई है। योजना में विभाग द्वारा 14 जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 124 कार्यों की पूर्णता के लिये कुल 78 करोड़ 96 लाख 46 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
योजना क्रियान्वयन (कार्य पूर्णता) के लिये विभाग द्वारा गुना जिले में 14 कार्यों के लिये 89 लाख 81 हजार रूपये, जबलपुर में 31 कार्यों के लिये 8 करोड़ 77 लाख 93 हजार रूपये, दमोह में एक कार्य के लिये 31 लाख 74 हजार रूपये, कटनी में सात कार्यों के लिये 27 लाख 82 हजार रूपये, ग्वालियर में 6 कार्यों के लिये 3 करोड़ 87 लाख 51 हजार रूपये, इंदौर में 4 कार्यों के लिये 19 करोड़ 33 लाख 51 हजार रूपये एवं छिंदवाड़ा जिले में 22 कार्यों के लिये एक करोड़ 83 लाख 75 हजार रूपये, की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार सागर जिले में 4 कार्यों के लिये 13 करोड़ 48 लाख 23 हजार रूपये, भोपाल में 6 कार्यों के लिये 20 करोड़ 19 लाख 44 हजार रूपये, धार में 3 कार्यों के लिये 3 करोड़ 8 लाख 75 हजार रूपये, खरगोन में 17 कार्यों के लिये 5 करोड़ 5 लाख 28 हजार रूपये, सतना में 7 कार्यों के लिये एक करोड़ 6 लाख 25 हजार रूपये, नर्मदापुरम में एक कार्य के लिये 30 लाख 9 हजार रूपये तथा आगर-मालवा जिले में एक कार्य के 46 लाख 35 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति विभाग द्वारा जारी की गई है। वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में इस नवीन योजना में विगत वित्त वर्ष में मंजूर किये गये तथा प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी होने वाले निर्माण कार्यों में काम प्रारंभ हो गया है। जिलों से मंजूर निर्माण कार्यों के अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन (अपडेट रिपोर्ट) भी भेजे जा रहे हैं।