Tuesday , April 23 2024
Breaking News

Afghanistan Blast : अफगानिस्तान में कार में बम विस्फोट, आठ लोगों की मौत, 47 घायल

Afghanistan bomb blast:digi desk/BHN/ गृहयुद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में एक कार बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 47 घायल हो गए हैं। प्रांतीय अस्पताल के प्रवक्ता रफीक शेरजई ने शनिवार को बताया कि घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैं। इस विस्फोट में 14 घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में ज्यादातर बच्चे बताए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र ने देश में बढ़ते हमले पर चिंता जताई है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है, जबकि अफगान सुरक्षा बल के 11 कर्मी भी घायल हुए हैं। इस धमाके की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

धमाके के कुछ घंटे बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने धमाके की निंदा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर में दोबारा बातचीत शुरू होने के बावजूद वहां आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमले ‘खतरे की घंटी’ है। परिषद ने कहा, ‘ये जघन्य हमले प्रशासनिक एवं न्यायिक सेवा, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा में कार्यकर्ताओं एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं, जिनमें अहम पद पर काबिज महिलाएं भी शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

मलेशिया में हवा में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

कुआला लुम्पुर मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई. इस हादसे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *