Madhya pradesh sehore sehore teacher beat class 2 student and even scratched her with nails for writing slowly in english: digi desk/BHN/बुधनी/ सेंट फ्रांसिस स्कूल बुधनी में कक्षा दो के 7 वर्षीय छात्र को इंग्लिश में धीरे लिखने के कारण शिक्षिका ने गंभीर सजा दी। शिक्षिका की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने बच्चे की पिटाई की और फिर अपने नाखूनों से बच्चे के शरीर को बुरी तरह से नोच दिया, जिससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए। छात्र के पिता हरदयाल सिंह ने इस घटना की शिकायत शिक्षा विभाग और बाल संरक्षण आयोग से की है। डीईओ ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाकर प्रतिवेदन मांगा है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सेंट फ्रांसिस स्कूल बुधनी में कक्षा दो के 7 वर्षीय छात्र को इंग्लिश में धीरे लिखने के कारण शिक्षिका ने गंभीर सजा दी। शिक्षिका की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने बच्चे की पिटाई की और फिर अपने नाखूनों से बच्चे के शरीर को बुरी तरह से नोच दिया, जिससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए।
जानकारी लगने पर छात्र के पिता हरदयाल सिंह ने इस घटना की शिकायत शिक्षा विभाग और बाल संरक्षण आयोग से की है। डीईओ ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाकर प्रतिवेदन मांगा है।
हरदयाल सिंह ने बताया कि उनका बच्चा कई बार शिक्षिका द्वारा पिटाई की शिकायत कर चुका था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। घायल और सहमे बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। पिता ने बच्चे से स्कूल में जाकर बात करने के लिए कहा तो वह डर की वजह से मना करने लगा। उसने अपने पिता से कहा कि आप टीचर से कुछ मत बोलना, नहीं तो वो मुझे कम मार्क्स देंगी और फिर पिटाई भी करेंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि मुझे मामले की जानकारी मिली है। इसके संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बुधनी और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को पत्र लिखकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। स्कूल मैनेजमेंट और शिक्षक के संबंध में भी जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य निकलेंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।