- फिलहाल कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं
- मप्र में इस कारण से शिथिल बना है मानसून
- अभी सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई
Madhya pradesh bhopal monsoon alert heavy showers in bhopal sidhi moderate rain expected in rewa jabalpur shahdol: digi desk/BHN/भोपाल/ मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश से दूर पंजाब, उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में भी कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार झमाझम वर्षा की उम्मीद नहीं है।
15 जुलाई से हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वातावरण में नमी मौजूद रहने के कारण सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। शेष क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से 15 जुलाई से प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।
शुक्रवार को इन जगहों पर बारिश
शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 36, गुना में 26, नौगांव में 25, भोपाल में 24, मलाजखंड में 12, खंडवा में 11, टीकमगढ़ में नौ, रीवा में चार, रतलाम में तीन, खजुराहो में दो और बैतूल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में मानसून द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी से होते हुए नगालैंड तक जा रही है। गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। महाराष्ट्र से केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका बनी है।