Sunday , November 24 2024
Breaking News

22 लाख किसानों को फसल बीमा के 4688 करोड़ रुपए का भुगतान

भोपाल । प्रदेश के 22 लाख किसानों को फसल बीमा की 4688 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया। शुक्रवार को कालिदास अकादमी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर की। कोरोना संकट के कारण चुनिंदा किसानों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने माधवनगर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया।

नरसिंहपुर जिले के किसानों को मिला 39.62 करोड़ का बीमा क्लेम

 जिले में पहले अल्प फिर अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन, धान, मक्का, गन्ना समेत अन्य फसलें तबाह हो गईं थी। इसके लिए 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों ने आवेदन किए थे। शुक्रवार, 18 सितंबर को जिले के 29 हजार 310 किसानों को 39 करोड़ 62 लाख रुपए का बीमा क्लेम ऑनलाइन माध्यम से उनके खातों में जमा करा दिया गया। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशहाल अन्नदाता, मध्यप्रदेश का अभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत इस भुगतान की जानकारी दी।

About rishi pandit

Check Also

MP: शादी में दूल्हे ने दुल्हन की मांग नहीं भरी, फेरे भी नहीं लिए… कारण भी है हैरान करने वाला

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों में मचा हड़कंपदुल्हा-दुल्ह‍न के ने बताया कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *