Sunday , November 24 2024
Breaking News

National: कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं हेमंत सोरेन, विधायकों को दूसरी जगह ले जाने की तैयारी

National general ed can arrest hemant soren any time: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय कभी भी गिरफ्तार कर सकता है। बुधवार को दोपहर 1:15 बजे से ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं। हेमंत सोरेन ने भी ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उन्हें और उनके पूरे समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने की कोशिश की है।

जमीन घोटाले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ईडी के 7 अधिकारी दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ करने पहुंच गए। उसके बाद से ही झारखंड की राजनीति में हलचल बनी हुई है। इससे पहले उनसे 20 जनवरी को साढ़े सात घंटे की लंबी पूछताछ हुई थी।

ईडी के हेमंत सोरेन पर कसते शिकंजे को देखते हुए रांची में सुरक्षी के कंड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात हो गया है, जिससे कानून की स्थिति किसी भी कीमत पर न बिगड़ पाए। सोरेन समर्थकों की भीड़ के उग्र होने की संभावना को देखते हुए ईडी कार्यालय, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।

हेमंत सोरेन ईडी के बढ़ते शिकंजे को शायद पहले ही भाप गए हैं, इसलिए वह अपनी गिरफ्तारी से पहले नेतृत्व संकट को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को महागठबंधन के विधायकों की बैठक ली, जिसमें सादे पेपर पर साइन करवाए हैं। हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें सबसे बढ़ी बाधा खुद उनकी विधायक भाभी सीता सोरेन हैं। वह दिवगंत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं। उन्होंने साफ कह दिया है कि वह किसी भी कीमत पर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं मानेंगी। हेमंत के बाद में उनका हक पहले है, क्यों कि वह घर में सबसे बड़ी हैं।

18 विधायक नहीं बनाना चाहते कल्पना को सीएम

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके घर में बगावत हो गई है। 29 में से 18 विधायक उनकी पत्नी के पक्ष में नहीं हैं। जेएमएम के 18 विधायक वसंत सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं।

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *