National countrys first aastha special train 1446 leaves aastha train leaves for ayodhya dham carrying ram devotee pilgrims: digi desk/BHN/जोधपुर/अयोध्या रामजन्मभूमि पर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तों का दर्शनार्थ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व इससे जुड़े अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता देश की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से भगत की कोठी से जय श्री राम उद्घोष के साथ रवाना हुए। ट्रेन में कुल 1446 यात्री सफर कर रहे हैं, जो कि सोमवार को अयोध्या पहुंचेंगे। पहली ट्रेन रविवार को जोधपुर ग्रामीण , फलोदी, बाड़मेर व जैसलमेर व नागौर जिले के कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हुई है।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर से रविवार दोपहर 12:15 बजे ट्रेन को रवाना किया। इस आस्था स्पेशल ट्रेन को आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक करवाया था। यात्रियों के लिए बुकिंग आधार कार्ड के माध्यम से की गई थी। ट्रेन में 24 कोच हैं।
अयोध्या तक जाने वाली यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, खाटू होते हुए अयोध्या तक पहुंचेगी। रास्ते में कुल 20 स्टेशन आएंगे। 16 स्लीपर, 6 एसी कोच और दो एसएलआर कोच हैं। 1250 किलोमीटर की यात्रा तय कर 26 घंटे 15 मिनट में सोमवार दोपहर 2:30 पर यह ट्रेन अयोध्या धाम पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक सब इंस्पेक्टर के साथ 6 पुलिस और आरपीएफ जवानों को तैनात किया है, जो हर कोच में मौजूद रहेंगे। इनमें से 2 महिला कॉन्स्टेबल भी हैं।
विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि सेनाचार्य अचलानंद गिरी के सानिध्य में ट्रेन प्रमुख महेंद्र उपाध्याय, प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल ने ट्रेन को हरी व भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा प्रमुख विक्रम परिहार ने बताया कि इसी प्रकार दूसरी ट्रेन सोमवार सुबह 6 बजे पाली विभाग कार्यकर्ताओं को लेकर 8 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन आएगी और जोधपुर महानगर के 5 सौ से अधिक कार्यकर्ताओं को लेकर बीकानेर गंगानगर मेड़ता के कार्यकर्ताओं को साथ लेती रवाना होगी, जो मंगलवार को अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं व खास कारसेवकों में गजब का उत्साह देखते बन रहा था।
हर बोगी में हनुमान चालीसा का पाठ
जोधपुर से रवाना हुई आस्था स्पेशल में पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से कार सेवक भी अयोध्या के लिए जा रहे हैं। ऐसे में जहां रेलवे स्टेशन पर माहौल भगवा में नजर आ रहा है तो वहीं हर एक बोगी में यात्रियों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी सामूहिक रूप से गाया जा रहा है। यात्रा कर रहे लोगों के मन में अपार खुशी है और भजन सत्संग के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ ट्रेन में किया जा रहा है।