Wednesday , April 24 2024
Breaking News

Rashifal 10th may 2022: आलस्य दिखाया तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, जानिए मंगलवार का पंचांग और राशिफल 

10 May 2022 Ka Panchang:  ज्योतिष शास्त्र में पंचांग का बहुत महत्व है । पंचांग ज्योतिष के पांच अंगों का मेल है। जिसमें तिथि,वार, करण,योग और नक्षत्र का जिक्र होता है। इसकी मदद से हम दिन के हर बेला के शुभ और अशुभ समय का पता लगाते हैं। उसके आधार पर अपने खास कर्मों को इंगित करते हैं। आज 10 मई मंगलवार (Tuesday) का दिन है। वैशाख (vaishakh) की शुक्ल पक्ष नवमी 07:24 PM तक उसके बाद दशमी है। सूर्य मेष राशि पर योग-व्याघात, करण-कौलव और तैतिल वैशाख मास है, आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। देखिए आज का पंचांग…

आज 10 मई का पंचांग

  • हिन्दू मास एवं वर्ष
  • शक सम्वत- 1944  शुभकृत्
  • विक्रम सम्वत- 2079आज की तिथि तिथि

 

  • नवमी 07:24 PM तक उसके बाद दशमी
  • आज का नक्षत्र-मघा 06:40 PM तक उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी
  • आज का करण- कौलव और तैतिल
  • आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
  • आज का योग-व्याघात
  • आज का वार-मंगलवार

आज का शुभ मुहूर्त (Today Auspicious Time)

अभिजीत मुहूर्त- 11:57 AM से 12:49 PM

अमृत काल-04:06 PM – 05:49 PM

ब्रह्म मुहूर्त-04:15 AM – 05:03 AM

विजय मुहूर्त-02:07 PM से 03:00 PM

गोधूलि मुहूर्त-06:20 PM से 06:44 PM

निशित काल-11:33 PM से 12:16 AM, May 11

शुभ योग (Aaj Ka Shubh Yoga)

सर्वार्थ सिद्धि योग- नहीं है

रवि पुष्य योग -पूरे दिन

अमृतसिद्धि योग-नहीं है

त्रिपुष्कर योग-नहीं है

द्विपुष्कर योग-नहीं है

अभिजीत मुहूर्त-11:57 AM से 12:49 PM

आज का अशुभ समय( Today Bad Time)

राहु काल-03:39 PM से 05:16 PM तक

कालवेला / अर्द्धयाम-07:55AM से 08:48AM तक

दुष्टमुहूर्त-08:28 AM से 09:20 AM, 11:17 PM से 12:01 AM

यमगण्ड-9:07 AM से 10:45 AM

भद्रा-नहीं है

राशिफल

मेष- आज का दिन आपको प्रत्येक मामले में सावधानी बरतने के लिए होगा। यदि आपने किसी मामले में आलस्य दिखाया तो आपका कोई बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में कमजोर विषयों को पकड़कर मेहनत करनी होगी तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आप आज कुछ आलस्य में रहेंगे जिसके कारण आपको अपने कुछ कामों को कल पर टालना पड सकता हैं जो आपके लिए बाद में परेशानी का कारण बनेंगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पदभार सौंपा जा सकता है जिसके लिए वह लंबे समय से प्रयासरत थे।

वृष- आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। सायंकाल के समय आपको अपने किसी परिजन से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है,लेकिन आपको प्रोफेशनल मामले में सावधानी बरतनी होगी नहीं तो वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी इसलिए यदि पिताजी  किसी कार्य को करने के लिए मना करें,तो आपको उसे नहीं करना है,क्योंकि कभी-कभी बड़ों की बात मानना बेहतर होता है। व्यापार में यदि कोई धन संबंधित समस्या  पैर पसारे हुए थी,तो वह भी आज समाप्त होगी।

मिथुन-आज आपके अन्दर सुबह से ही जोश भरा रहेगा। आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी कुछ रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोग किसी के नई तकनीक को आजमाएंगे,जिससे आपको लाभ हो सकता है। विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे। आप अपने घर किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन करा सकते हैं इसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

कर्क- आज का दिन आपके लिए चारों ओर से खुशखबरी लेकर आएगा,क्योंकि संतान को कहीं विदेश से कोई दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। यदि व्यवसाय में भी जोखिम उठाना पड़े,तो दिल खोलकर उठा सकते है,क्योंकि वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। यदि घर परिवार में आपके कुछ विरोधी हैं,तो वह अभी सतर्क रहेंगे,इसलिए आपको सभी कार्यों को सावधान होकर करना होगा। यदि आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बना रहे है,तो उसके चल व अचल पहलुओं  को ध्यान से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।

सिंह-आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप अपने रिश्तेदारों व परिजनों से चल रहे विवाद को दूर करने में सफल रहेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों ने यदि दिमाग में कोई नया आईडिया आए तो उन्हें उसे तुरंत आगे बढ़ाना होगा तभी वह उससे लाभ कमा पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने किसी भी परिवार के सदस्यों से बहसबाजी में नहीं पड़ना है,नहीं तो आपके आपसे रिश्तों में दरार पड़ सकती है। यदि आपकी कोई वाहन संबंधित समस्या थी तो वह हल होगी।

कन्या-आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको पुराने समय से चली आ रही कुछ टेंशन से मुक्ति मिलेगी। यदि आपको दूसरों की मदद करने का मौका मिले तो अवश्य करें उसमें आपको ध्यान देना होगा कि लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझे। आपको बुद्धि से लिए गए निर्णयों से फायदा होगा,लेकिन आपको किसी के कहने में आकर निवेश नहीं करना है,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधी विवाद भी सुलझता दिख रहा है। आप ईमानदारी से कार्य करेंगे तो उसमें सफलता अवश्य हासिल होगी।

तुला-आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी लेनदेन की समस्या को बुद्धि का प्रयोग करके ही सुलझाना बेहतर रहेगा। ऑफिस में कई काम हाथ में आने से आपकी व्याकग्रता बढ़ सकती है। यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे तो आपको इसे देने से बचना होगा,नहीं तो वह धन आपके रिश्तों को भी खराब कर सकता है। वैवाहिक जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक सकती है। यदि कुछ लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा।

वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोग यदि मेहनत करेंगे और अपने व्यवसाय की योजनाओं की ओर ध्यान लगाएंगे,तभी वह लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आप किसी पार्टी में शामिल होंगे जहां आपकी किसी अच्छे व रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जिससे मिलकर आपकी चिंताए समाप्त होगी। आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बनाएंगे,जिसमें आपको पिताजी से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। माताजी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।

धनु- आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा।  आपको उसका पूरा फायदा उठाना होगा। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी,जिससे आपका रुका हुआ काम भी बन सकता है। यदि आपको किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से करें,तभी वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपके मन की इच्छाएं पूरी होंगी,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में खूब मेहनत करनी होगी,तभी सफलता उनके हाथ लगेगी।

मकर-आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर प्राप्त हो सकता है। बिजनेस में आपको काफी लाभ की उम्मीद रहेगी,लेकिन मन मुताबिक ना मिलने के कारण आपको थोड़ा परेशानी होगी। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आपके पास  कई काम एक साथ हाथ आएंगे,लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा किसे पहले करूं या किसे बाद में जो जरूरी कार्य हो उसे पूरा अवश्य करें। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं।

कुंभ-आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को अपने जूनियर्स की गलतियों को माफ करना होगा,तभी वह अपना काम समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। आप अपने किसी दोस्त के घर दावत पर जाएंगे,जिसके के लिए कोई उपहार भी लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी से चल रहे वाद विवाद को आपको समाप्त करना होगा,नहीं तो वह लंबी चल सकता हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों के दिमाग में यदि आज कुछ विचार आए तो आपको उन पर अमल करना होगा तभी उनसे लाभ कमा पाएंगे।

मीन-आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको बाहर लोगों के साथ टाइम बिताने से अच्छा है। आपने घर के लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे,उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हे हल करने की कोशिश करें। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको काफी संघर्ष के बाद सफलता मिलती दिख रही है,लेकिन आप अपने बड़े खर्चों को लेकर परेशान होंगे,इसीलिए आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा नहीं तो अपने धन को भी समाप्त कर सकते हैं।  आपकी धर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

आज हनुमान जयंती पर करें इस शक्तिशाली स्तुति का पाठ, बदल जाएगा जीवन

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज मनाई जा रही है. हर साल चैत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *