Wednesday , April 17 2024
Breaking News

Chhatarpur: मंदिर में अनुष्ठानपूर्वक विराजे हनुमंत लाल, शोभायात्रा निकाली

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ गंगा सप्तमी के मौके पर चित्रगुप्त मंदिर परिसर में चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के तहत रविवार से दो दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन सुबह से भगवान शिव व हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराके शोभायात्रा निकाली गई।

मंदिर में भगवान शिव, हनुमान लला की भव्य प्रतिमाओं का अनुष्ठानपूर्वक सहस्त्र धारा स्नान कराके हवन-पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस दौरान भगवान का जलवाश, अन्नावाश, फल-फूल वाश कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान डा. एमके खरे और ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश बाबू खरे थे। इसके बाद चित्रगुप्त महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से शुरू होकर महलरोड, छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, जवाहर रोड, फव्वारा चौक, मऊ दरवाजा, हटवारा, गांधी चौक, कोतवाली होते हुए मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।

इसके बाद सुख-चैन व विश्वशांति के लिए महाआरती करके प्रसाद वितरण सहित भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मनोरंजक कड़ी के दौरान मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकार बद्रीप्रसाद खरे निरंकार, कैलाश खरे अलंकार, मनु खरे, मान्यता श्रीवास्तव ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया। इसी दरम्यान प्रतिभावान बच्चों में प्रदेश की हाई स्कूल प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली पर्णिका खरे, फैशन डिजाइनिंग में इंदौर कालेज की टापर अक्षरा खरे का और विभिन्न क्षेत्रों सहित सामाजिक कामों में अग्रणी भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया गया।

भजन संध्या के दौरान छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी, आरए मिश्रा जीएम विद्युत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी प्रदीप खरे मंटू ने किया।

About rishi pandit

Check Also

MP: 2200 K.M का सफर तय कर कुंडलपुर पहुंचे मुनि निर्दोष सागर महाराज, कुंडलपुर पहुंच रहे मुनि संघ

दमोह,भास्कर हिंदी न्यूज़/ दमोह के कुंडलपुर में आयोजित होने जा रहे आचार्य पदारोहण महोत्सव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *