Thursday , April 25 2024
Breaking News

Satna: व्यापारियों से स्वदेशी-विदेशी के विकल्प पर होगी चर्चा, स्वदेशी जागरण मंच की मासिक बैठक आयोजित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/स्वदेशी जागरण मंच की मासिक बैठक अरूण भारतीय के निवास पर हुई। रविवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई इस बैठक में स्वदेशी विचार जागरण और उत्पादों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रांत विचार प्रमुख राकेश तिवारी ने स्वदेशी पर विचार व्यक्त किए। इस पर भी सहमति बनी कि आगामी दिनों में महाविद्यालय और विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य आरंभ हो जाएंगे। ऐसे में छात्रों के बीच स्वदेशी जागरण का कार्य किया जाएगा।

इसके अलावा व्यापारियों से भेंट कर देशी और विदेशी के विकल्प के रूप में सामग्री का क्रय-विक्रय करने का आग्रह किया जाएगा। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक रमाकांत मिश्र, जिला संयोजक अरुण भारतीय, जिला विचार प्रमुख ललित शर्मा, सह संयोजक अम्बुज सिंह, ममता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

आज एक साथ जगमगाएंगे 7500 दीये

स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में यहां की स्वाधीनता अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में 9 मई सोमवार को 7500 दीए जलाए जाएंगे। आयोजन समिति के संयोजक सुरेश बड़ेरिया ने बताया कि सतना नगर के रीवा रोड स्थित सीएमए विद्यालय मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 7500 दीये एक साथ जलाए जाएंगे। इसके अलावा देशभक्ति के गीतों का गायन होगा। कार्यक्रम 6.30 बजे से 8. 30 बजे तक होगा। स्वाधीनता अमृत महोत्सव की आयोजन/संचालन समिति ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: दस साल में बदल गया भारत: नड्डा

घोटालों की फेहरिस्त के साथ साधा इंडी गठबंधन पर निशाना2027 में भारत बनेगा विश्व की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *