Thursday , April 25 2024
Breaking News

Satna: रीवा संभाग में 58.47 प्रतिशत रहा हाई स्कूल के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 29 अप्रैल को हाई स्कूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थियों के परिणामों के अनुसार रीवा संभाग में कुल परीक्षाफल 58.47 प्रतिशत रहा।
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्रों का प्रतिशत 58.73 तथा छात्राओं का प्रतिशत 58.22 रहा। परीक्षा में एक लाख 38 हजार 554 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 68 हजार 951 छात्र तथा 69 हजार 603 छात्राएं हैं। कुल 2570 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल 135984 विद्यार्थियों में से 79491 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 39451 छात्र तथा 40040 छात्राएं हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार रीवा जिले में 58581 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में 28409 तथा तृतीय श्रेणी में 501 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12541 विद्यार्थी पूरक घोषित हुए हैं।

बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में अनुसूचित जाति के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 43.77 रहा। अनुसूचित जाति के 46.01 प्रतिशत छात्र तथा 41.62 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण र्हुइं। अनुसूचित जनजाति के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 54.50 रहा। अनुसूचित जनजाति के 53.46 प्रतिशत छात्र तथा 55.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण र्हुइं। अन्य पिछड़ावर्ग श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 58.85 रहा। इस वर्ग में 58.89 प्रतिशत छात्र तथा 58.82 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। सामान्य वर्ग के 74.74 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें छात्रों का प्रतिशत 74.25 तथा छात्राओं का प्रतिशत 75.25 है। घोषित परिणामों के अनुसार सामान्य वर्ग और अनुसूचित जनजाति वर्ग में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत छात्रों से अधिक है।

12वीं में रीवा संभाग में 70.78 प्रतिशत रहा 12वीं के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 29 अप्रैल को हायर सेकण्डरी 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा घोषित नियमित विद्यार्थिंयों के परीक्षा परिणाम में रीवा संभाग का प्रतिशत 70.78 रहा।
रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 69.93 प्रतिशत छात्र तथा 71.59 प्रतिशत छात्राएं हैं। संभाग में 12वीं की परीक्षा में कुल 88220 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 42890 छात्र तथा 45240 छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों में से 62392 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 30022 छात्र तथा 32370 छात्राएं हैं। कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 44001 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

प्रथम श्रेणी में 20655 छात्र तथा 23346 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। द्वितीय श्रेणी में 18342 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 9328 छात्र तथा 9014 छात्राएं हैं। तृतीय श्रेणी में 49 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 12623 विद्यार्थी पूरक घोषित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में रीवा संभाग में कला संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 62.33, विज्ञान संकाय में 79.60, वाणिज्य संकाय में 72.41 तथा कृषि संकाय में 83.49 रहा। कृषि संकाय के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सर्वाधिक है। सभी संकायों में कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में अधिक है।

मुंह मीठा कर लाड़लियों को बाघा बॉर्डर के लिये दी विदाई

प्रदेश भर में 2 मई से 11 मई तक मनाए जाने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव के दौरान ‘‘मां तुझे सलाम’’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश की 200 लाडली बेटियों को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा बॉर्डर-हुसैनीवाला पंजाब का भ्रमण कराया जा रहा है। बाघा बॉर्डर जाने वाली 200 बालिकाओं में से सतना जिले की चार लाडली बेटियों रामनगर की कल्पना रावत, रघुराजनगर के धौरहरा की आकांक्षा दाहिया, करही पवई की तनस्वी सिंह और सतना शहर के वार्ड नंबर 37 डालीबाबा निवासी रिया सोनी का चयन किया गया है।
सतना जिले की ‘‘मां तुझे सलाम योजना’’ में बाघा बॉर्डर जाने वाली इन चारों बेटियों को शनिवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मुंह मीठा कर अपने बंगले से वाहनों में विदा किया। इन लाडली बेटियों के आने-जाने तथा ठहरने की संपूर्ण व्यवस्था सरकार कर रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाकर बालिकाओं की संपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर भरहुत की बेटी सम्मानित

सतना जिले के उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत भरहुत के अमृत सरोवर में श्रमदान करने पहुंचे सांसद गणेश सिंह और कलेक्टर अनुराग वर्मा ने भरहुत की बेटी अपेक्षा सिंह को कक्षा 12वीं की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर सम्मानित किया।

सांसद श्री सिंह और कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत भरहुत की बेटी अपेक्षा सिंह को हायर सेकेंडरी परीक्षा 2022 में गणित समूह की बारहवीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर छात्रा अपेक्षा सिंह और उनके पिता राजेश सिंह को शॉल-श्रीफल भेंट कर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

आ लौट चले योजना का फायदा लेने की अपील

समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेशल) अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कक्षा 09 से 12 तक ड्रापआउट शाला त्यागी विद्याथियों को पुनः स्कूल की मुख्य धारा में लाने के लिये “आ लौट चलें“ योजना विगत माह से प्रारंभ की है।
योजनान्तर्गत पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा उपलब्ध कराई गई ड्रापआउट में सम्मिलित विद्यार्थियों को उनका समग्र आईडी डालकर एमपी ऑनलाइन के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए फार्म भरने की सुविधा दी गई थी। ‘‘आ लौट चलें“ योजना में परीक्षा फार्म भरने के लिये सरलीकृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय की सहमति से जारी किये गये है। ऐसे समस्त विद्यार्थी जिनका माध्यमिक शिक्षा मण्डल में जीवित नामांकन है। संबंधित को नामांकन क्रमांक दर्शाने वाला प्रपत्र अंकसूची अपलोड करना होगा। ऐसे समस्त विद्यार्थी, जिन्होंनें 1 जनवरी 2022 को 14 वर्ष की आयु को पूर्ण कर ली है, परन्तु 18 वर्ष के नहीं हुये है पात्र होंगे। विद्यार्थियों को उनके द्वारा उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण की गई पिछली परीक्षा की अंकसूची अपलोड करनी होगी।

डी.एल.एड मुख्य परीक्षाएं 2 जून से

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल द्वारा संचालित वर्ष 2022 की डी.एल.एड. (द्वितीय-वार्षिक) पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षायें 2 जून गुरुवार से प्रारंभ होकर 14 जून मंगलवार को समाप्त होंगी। दोनों परीक्षाओं के आयोजन का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: दस साल में बदल गया भारत: नड्डा

घोटालों की फेहरिस्त के साथ साधा इंडी गठबंधन पर निशाना2027 में भारत बनेगा विश्व की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *