Friday , March 29 2024
Breaking News

Sports: एशिया कप का प्रोग्राम घोषित, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले, श्रीलंका मेजबानी करेगा 

Cricket asia cup schedule announced matches will be held from august 27 to september 11 sri lanka will host: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  एशिया कप 2022 इस साल के अंत में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके लिए क्वालिफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे। एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी हर दो साल में की जाती है लेकिन 2020 के संस्करण को टूर्नामेंट की शासी निकाय एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 और इसके प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया था। परिषद ने तब श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए जून 2021 की खिड़की को देखा, लेकिन महामारी ने आयोजकों को एक बार फिर से मना कर दिया। शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एसीसी एजीएम की मीटिंग में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं वो मौजूद थे। उनकी अध्यक्षता में टूर्नामेट की तारीख और जगह को लेकर आखिर मुहर लगी। जय का एसीसी अध्यक्ष के कार्यकाल को 2024 में होने वाली एजीएम मीटिंग तक बढ़ा दिया गया है।

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे प्रभावशाली टीम

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे प्रभावशाली टीम बना हुआ है। 14 संस्करणों में, 1984 में स्थापना के बाद से, भारत ने सात बार खिताब जीता है – 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018। श्रीलंका पांच खिताब जीत के साथ दूसरा सबसे सफल पक्ष है – 1986, 1997 , 2004, 2008 और 2014। उन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक प्रदर्शन (14) भी किए हैं, इसके बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं जिन्होंने 13 बार टूर्नामेंट खेला है। बाकी दो बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है- 2000 और 2012।

एशिया कप 2022 में छह टीमें होंगी

भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर। क्वालीफायर टूर्नामेंट यूएई और कुवैत के बीच खेला जाएगा, जिन्होंने 2020 एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 से आगे बढ़कर 2020 एसीसी ईस्टर्न रीजन टी20 से आगे बढ़ने वाले सिंगापुर और हिंग कांग के बीच खेला।

About rishi pandit

Check Also

ओपनिंग डे पर 16.8 करोड़ का आंकड़ा दर्ज, IPL में व्यूअरशिप का रिकॉर्ड टूटा

मुंबई आईपीएल के 17वें सीजन के शुरुआती दिन 16.8 करोड़ दर्शकों के साथ रिकॉर्ड तोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *