Friday , March 29 2024
Breaking News

Hair Tips: बालों के झड़ने से परेशान हैं तो आजमाएं घर का बना प्याज का तेल

Hair Tips, onion benefits suffering from hair loss try this homemade onion oil you will get many benefits: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ बालों का झड़ना, पतला होना और डैंड्रफ एक आम समस्या है। आजकल सभी अपने बालों के लिए एक प्राकृतिक समाधान ढूंढते हैं। शोधकर्ताओं और त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार प्याज का रस बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। दरअसल प्याज में डाइटरी सल्फर होता है, जो खोपड़ के लिए पोषक तत्व होता है। प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को घना और मजबूत बनाने में भी सहायक है।

बालों के लिए प्याज के फायदे 

  • – प्याज फंगस और बैक्टीरिया से लड़ सकता है। वह बालों को संक्रमण से मुक्त रख सकते हैं।
  • – प्याज में सल्फर होता है, जो पतला और टूटने से रोकता है।
  • – प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं।
  • – प्याज का रस लगाने से बालों में चमक आती है।
  • – प्याज का गूदा और रस दोनों ही बहुत तीखे स्वभाव के होते हैं। यह जूं के उपचार में मदद करता है। वह उसके संक्रमण को भी रोकता है।
  • – डैंड्रफ से छुटकारा पाने और स्कैल्प को साफ रखने के लिए प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • – प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

How to Make Onion Oil at Home

  • – 50 ग्राम प्याज का गूदा रस के साथ बनाने के लिए एक ब्लेंडर में पर्याप्त प्याज लें।
  • – एक पैन में 200 मिली नारियल या तिल का तिल डालें।
  • – अब प्याज का रस डालकर पैन में पेस्ट बना लें।
  • – आंच चालू करें और उबाल आने दें।
  • – पहले उबाल के बाद, ऑच को कम कर दें। इसे तब तक उबलने दें, जब तक कि मिश्रण से तेल अलग न हो जाए।
  • – एक साफ कपड़ा लें और उसमें से तेल छान लें।
  • – तेल को एक टाइट कंटेनर में सुरक्षित रखें।

क्या प्याज का रस स्टोर कर सकते हैं

प्याज के रस को फ्रिज में 4, 5 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं, लेकिन समय के साथ इसकी गंध बढ़ जाती है। इस लिए अच्छा होगा कि आप ताजा रस बनाकर ही बालों में लगाएं। ध्यान रखें कि प्याज के तेल को बालों में 1 से 2 घंटे तक ही लगे रहने दें। फिर किसी अच्छे शैम्पू से बालों को धो लें। वहीं बेहतर रिजल्ट के लिए नारियल तेल, जैतून का तेल, शहद या एलोवरा भी मिला सकते हैं। इससे आपके बालों को कई फायदे मिलेंगे।

About rishi pandit

Check Also

चारपाई या खटिया से बनाया गया अनोखा वाहन, पेट्रोल भरवाने पहुंचा शख्स तो लोगों की लगी भीड़

नई दिल्ली   आपने अब तक अपने जीवन में बड़ी से बड़ी या महंगी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *